स्कूल बस पर गिरी 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन तार, 50 बच्चों की खतरे में पड़ी जान

punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 02:02 PM (IST)

नारी डेस्क: आज कल आए दिन सड़क हादसे की घटनाएं सामने आती रहती हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश के बिजनौर में भी बड़ी अनहोनी होने से बच गई, यहां एक स्कूल बस बिजली के खंभे से टकरा गई। इस हादसे से बस में सवार 50 बच्चों की जान पर बन गई। बच्चों पर  भगवान की कृपा रही कि उन्हें खराेंच तक नहीं आई, हालांकि इस खबर ने हर मां- बाप की चिंता जरूर बढ़ा दी है। 


यह भी पढ़ें: सुपरस्टार शाहरुख खान को लगी चोट


जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह शेरकोट जा रही एक स्कूल बस के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, और बस जाकर 11,000 वोल्ट के हाई टेंशन बिजली के खंभे से टकरा गई। इससे खंभा पानी से भरी गड्ढे में गिर गया और साथ में बस भी जा गिरी। गनीमत रही कि 15 मिनट के लिए बिजली गुल हो गई थी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता है। इस घटना के वक्त चीख- पुकार मच गई थी। 
 

यह भी पढ़ें: भगवान की नगरी पुरी में रूह कंपा देने वाली वारदात
 

पुलिस के अनुसार, अगर बिजली चालू रहती तो बड़ा हादसा हो सकता था। खंभे से तार टूटकर सीधे बस पर गिर गए थे. लेकिन, बिजली गुल होने से बच्चे बच गए। इस हादसे में तीन बच्चों को फ्रैक्चर और चोटें आई हैं। पुलिस का कहना है कि बस तेज गति से चल रही थी, ऐसे में ड्राइवर और कंडक्टर के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static