सलाम: 11 महीने की बच्ची और 87 साल के बुजुर्ग ने दी कोरोना को मात

punjabkesari.in Tuesday, Aug 25, 2020 - 06:23 PM (IST)

देश में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। रोजाना इसके केस आ रहे हैं और इससे कईं लोग दम तोड़ रहे हैं। बात अगर भारत की करें तो भारत के कईं ऐसे स्थान हैं जहां कोरोना चरम सीमा पर है। वहीं इस बीच एक ऐसी खबर आई जिसने लोगों को दिखा दिया कि अगर आपके अंदर हौसला हो तो यह वायरस भी आपके सामने नहीं टिक सकता है। 

PunjabKesari

हाल ही में इंदौर से एक ऐसी ही खबर सामने आई। जहां इलाज के बाद 104 और मरीजों ने मंगलवार को इस महामारी को मात दे दी। इस खबर की खास बात यह है कि इनमें 11 महीने की बच्ची से लेकर 87 साल के बुजुर्ग तक शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार कोविड-19 के इलाज के बाद कोरोना मुक्त होने पर श्री अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (सैम्स) से 104 मरीजों को छुट्टी दी गयी है। 

PunjabKesari

उन्होंने आगे बताया कि इलाज के बाद महामारी से उबरने वाले इन लोगों में इंदौर के अलावा रतलाम, उज्जैन, गुना, धार, देवास, खंडवा, मंदसौर, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, अलीराजपुर, झाबुआ और जबलपुर जिलों के निवासी शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि जिले में 24 मार्च से 24 अगस्त के बीच कोरोना वायरस के कुल 11,673 संक्रमित मिले हैं। इनमें से 368 मरीज दम तोड़ चुके हैं, जबकि 8,088 लोग इलाज के बाद संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Janvi Bithal

Recommended News

Related News

static