पैसा गायब कर देती है पर्स में रखी ये 4 चीजें!-Nari

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 03:59 PM (IST)

जेब में पैसों से भरा हुअा पर्स भला किसे अच्छा नहीं लगता। मगर कुछ लोग एेसे होते हैं जो चाहे जितनी मर्जी मेहनत कर लें उनके पास ज्यादा देर तक पैसे नहीं टिक पाते। अगर आप भी उन में से एक हैं तो आज हम आपको वास्तु के हिसाब से एेसी कुछ चीजों के बारे में बाताएंगे, जिनको पर्स में रखने से वह हमेशा खाली ही रहता है। 
  

तो आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार वह कौन सी चीजें जो पर्स में रखने से धन हानि होती है। 

 

 

1. फटे हुए पर्स का ना करें इस्‍तेमाल
वास्तु के अनुसार फटा हुआ पर्स रखने से आर्थिक नुकसान होता है। हमेशा मालामाल रहने के लिए नया पर्स अपने पास रखें। 

PunjabKesari

 

2. खाने-पीने की चीजें न रखना
लड़के पर्स में सिगरेट, पान मसाला तो दूसरी ओर लड़कियां टॉफी, चॉकलेट या फिर अन्य खाने पीने का सामान भी पर्स में रख देती हैं। अगर आप एेसा करेंगे तो आपको हमेशा पैसों की किल्लत का सामना करना पड़ेगा। 

 

 

3. पर्स में ना रखें पेपर
पर्स का इस्तेमाल सिर्फ पैसे रखने के लिए ही करें। इसमें कभी भी पुरानी रसीद ना रखें। वास्तुशास्त्र के अनुसार पर्स में कागज रखने से धन हानि होती है।

 

PunjabKesari

4. पर्स नहीं है दवाइयों के लिए 
बहुत सी एेसी महिलाएं हैं जो अपने पर्स में दवाइयां रखती हैं। मगर वास्तु के अनुसार पर्स में एेसी चीजें रखने से नेगेटिव एनर्जी बढ़ती है। इसी वजह से जो चीजें जिस काम के लिए है उसमें वही रखें। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nisha thakur

Recommended News

Related News

static