दुनिया की सबसे छोटी टीनएजर, बीमारी के कारण नहीं बढ़ पाई हाइट

punjabkesari.in Sunday, Jan 21, 2018 - 04:09 PM (IST)

हाइट हमारी पर्सनैलिटी को दमदार बना देती हैं लेकिन कुछ लोगों की हाइट बीमारी या किसी अन्य समस्या के कारण छोटी रह जाती हैं। वहीं जिनकी हाइट 2 से 3 फुट के बीच रह जाए उन्हें लोग बौना भी कह कर चिढ़ाते हैं। ऐसे लोगों को काम करने से लेकर शारीरिक रूप में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। 

PunjabKesari

ब्रिटेन में रहने वाली जॉर्जिया भी उन्हीं में से एक टीनएजर हैं जो कद से वहां की सबसे छोटी टीनएजर हैं। उनकी लंबाई केवल 31 इंच यानि 2 साल के बच्चे से भी कम है। जॉर्जिया को स्केल्टल डिस्प्लासिया नाम एक गंभीर बीमारी है जिसके कारण उनकी हाइट नहीं बढ़ी। इस बीमारी के कारण उन्हें सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक हर दम दर्द से गुजरना पड़ता है। इतना दर्द होने के बाद भी हमेशा मुस्कराती रहती हैं। 

PunjabKesari

जॉर्जिया बताती हैं कि कम हाइट की वजह से लोग उनको पार्टी या किसी फंक्शन में नहीं बुलाते थे लेकिन उन्हें इस बात पर के लिए कोई बुरा नहीं लगता। वह खाली समय में अपना काम करती हैं। यूट्यूब पर मेकअप के टिप्स देती हैं। उनके यूट्यूब पर 1400 फॉलोअर्स है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static