इस खूबसूरत गांव में पर्यटकों के आने पर है मनाही

punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2017 - 05:53 PM (IST)

गर्मी हो या सर्दी हिमाचल घूमने के लिए सबसे बढ़िया जगह है। इस पहाड़ी इलाके की खूबसूरती और मौसम के कारण बड़ी तादाद में टूरिस्ट यहां पहुंचते हैं लेकिन यहां पर एक गांव ऐसा भी है जो पर्यटकों को पसंद नहीं करता। हि‍माचल प्रदेश का मलाना गांव अपनी अनोखी परंपरा और सुंदरता के ल‍िए जाना जाता है, लेक‍िन अब यहां पर टूर‍िस्‍ट के ल‍िए बैन लग गया।

PunjabKesari

इस गांव की खासियत यह है कि यहां पर अपना अलग कानून है। इसकी खूबसूरती और रस्मों-रिवाजों को देखने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं। इस गांव की आबादी 2500 के करीब है। यहां के लोग जामलू देवता की पूजा करते हैं। यह माना जाता है कि इस देवता का आदेश है कि यहां पर देश और विदेश के किसी नागरिक को रूकने न दिया जाए। इसी आदेश के चलते यहां पर सारे टूरिस्ट प्लेस और होटल भी बंद कर दिए गए हैं। PunjabKesari
इसके पीछे की वजह यह बताई जा रही है कि यहां पर आने वाले टूरिस्ट बहुत दिनों कर यहां ठहरते हैं। देव परंपरा और खूबसूरती का भी जम कर मजा लेते हैं और तस्वीरें भी लेते हैं। इस कारण यहां कि पंचायत ने पर्यटकों के यहां न आने का फरमान जारी किया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static