700 साल पुराने घोंसले जैसे घरो में रहते हैं ये लोग, यह है वजह!

punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2017 - 03:56 PM (IST)

हर कोई चाहता है कि उसका अपना घर हो। जहां पर वह अपने परिवार को साथ आराम से जिंदगी बिता सके। दुनिया में लोग अपने आशियाने के लिए अच्छा जगह और खूबसूरत इंटीरियर पर भी बहुत पैसा खर्त करते हैं लेकिन आज हम जिन घरों का बात कर रहे हैं वह बहुत अजीब हैं और लोग इन घोसले नुमा घरों में भी बहुत मजे से रह रहे हैं। 

ईरान का कंदोवन गांव

PunjabKesari
ईरान में स्थित कंदोवन गांव में लोग पक्षियों के घोंसले जैसे घरो में रहते हैं। ये लोग पुरानी परंपरा के चलते मिट्टी से बने इन छोटे-छोटे घरों में अपने परिवार के साथ बेहद साधारण तरीके से रहते हैं। अपने लाइफस्टाइल से ये लोग बहुत खुश भी हैं। 

इसलिए लोग पसंद करते हैं ये घर
कहा जाता है कि 700 साल पुराने इस गांव के रहन-सहन को लोग आज भी बहुत पसंद करते हैं। इसके पीछे की वजह यह है कि यह घर सर्दियों में गर्म और गर्मियों में ठंड़े रहते हैं। यहां न तो एसी की जरूरत है और न ही हीटर की गर्माहट की

घरों को बनाने की वजह

PunjabKesari
ऐसा कहा जाता है कि हमलावरों से बचने के लिए इस तरह के घर बनाए जाते थे। छिपने के लिए बनाए गए ये ठिकाने ही बाद में उनके घर बन गए। दुनिया भर में यह घर बहुत फेमस है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static