दुनिया के सबसे महंगे फूड आइटम्स, जिनका स्वाद चख पाना हर किसी के बस की बात नहीं

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2017 - 01:37 PM (IST)

आपने कई मंहगे से महंगे होटलों में खाने का स्वाद चखा होगा, जिनकी कीमत भी काफी बड़ी होगी लेकिन जिन फूड आइटम्स की बात आज हम करने जा रहे है उनके बारे में शायद ही आपने कहीं सुना और उन्हें खाने लुत्फ उठाया होगा। आइए जानते है दुनिया के सबसे महंगे फूड, जो मिलते है अलग-अलग शहरों में। कीमत की बात करें तोे इसको चुकाना हर किसी के बस की बात नहीं। 


1. सबसे महंगा पिज्जा

PunjabKesari
दुनिया का सबसे महंगा पिज्जा मार्गोस पिज़्ज़ेरिया है, जो माल्टा में ही मिलता है। इस पिज्जे की कीमत लगभग 160,343 रूपए है। 

2. सबसे महंगी मिठाई

PunjabKesari
सबसे महंगी मिठाई फ्र्रेज़ेन हौटे चॉकलेट आइस-क्रीम सनडे(Frrrozen Haute Chocolate Ice-cream Sundae) है।, जो न्यूयॉर्क में मिलती है। इस मिठाई का स्वाद चखने के लिए आपको 1,670,248 रूपए खर्च करने पड़ेगे। 

3. सबसे महंगी करी

PunjabKesari
Samundari Khazana दुनिया की सबसे महंगी करी है, जिसको खाने का लुत्फ आप केवल लंडन में ही उठा सकते है लेकिन इसको खाने के लिए आपको 213,791 रूपए खर्च करने पड़ेंगे। 

4. सबसे महंगा आमलेट 

PunjabKesari
ज़िलियन डॉलर लॉबस्टर फ्रित्ता( Zillion Dollar Lobster Frittata) दुनिया का सबसे महंगा आमलेट है, जिसका लुत्फ आप केवल न्यूयॉर्क में उठा सकते है। इसका स्वाद चखने के लिए आपको 66,345 रूपए खर्च करने पड़ते है। 

5. सबसे महंगी बैगल

PunjabKesari
वेस्टिन होटल बैगल( Westin Hotel Bagel) दुनिया का सबसे महंगा बैगल है जिसकी कीमत 66,809 रूपए है। यह बैगल आपको न्यूयॉर्क में ही मिलेगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static