जिन लोगों में होते हैं ये अवगुण, उन्हें हमेशा रहती है धन की कमी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2017 - 04:52 PM (IST)

मंहगाई के इस जमाने में लोग पैसा कमाने के लिए बहुत मेहनत करते हैं। अपने परिवार का पालन-पोषण करने और खुद की जरूरतों को पूरा करने के लिए रात-दिन पसीना बहाते हैं लेकिन कई लोगों में कुछ अवगुण होते हैं जिस वजह से वे चाहे जितनी भी मेहनत कर लें उन्हें कभी तरक्की नहीं मिलती। आइए जानिए ऐसे ही कुछ लोगों के बारे में जिन्हें हमेशा पैसे की कमी रहती है।

1. नशा करने वाले
जिन लोगों को किसी तरह का नशा करने की आदत होती है, उनके पास कभी पैसा नहीं टिकता। चाहे ये नशा शराब का हो या सिगरेट पीने का।
2. बुरी नजर
जो लोग शादीशुदा होने के बावजूद भी पराई औरत या महिला पर बुरी नजर रखते हैं उन्हें भी कभी तरक्की नहीं मिलती।
3. धन का लोभी
उन लोगों के पास भी कभी पैसा नहीं टिकता जो हर समय पैसे के पीछे ही भागते हैं। पैसा कमाने के चक्कर में वे लोग कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाते हैं। वे जितना पैसे के पीछे भागते हैं धन उतना ही उस व्यक्ति से दूर भागता है।
4. अभिमानी
जिन लोगों को खुद पर बहुत अंहकार होता है वे भी कभी आगे नहीं बढ़ पाते। उनका अभिमान ही उन्हें ले डूबता है और हमेशा पैसे की कमी रहती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static