घर में दिखने लगें चीटियां तो समझे होने वाला है नुकसान

punjabkesari.in Saturday, Oct 07, 2017 - 10:31 AM (IST)

कई बार घर की साफ-सफाई करने के बाद भी चीटियां आ जाती है। ऐसे में चीटियों का आना आपके घर के लिए शुभ-अशुभ का सकेत हो सकता है। एस्ट्रोलॉजी के अनुसार अगर घर में चीटियां आ रहीं है तो आपकी लाइफ में बहुत बड़ी बदलाव आ सकता है। आइए जानते है कि घर में चीटियों का आना क्या संकेत देता है।
 

-अगर घर में अचानक से काली चीटियों का समूह बन जाएं तो वो ऐश्वर्य और वृद्धि आने का संकेत होता है लेकिन यहीं चीटियां परिवार में मतभेद भी ला सकती है। ऐसे में चीटियों को चीनी डाल दें।

PunjabKesari

-घर में लाल चीटियां इकट्ठी हो रही तो आपके घर में मुसीबत या बीमारी आ सकती है। इससे बचने के लिए चीटियों को चीनी डाल दें। इससे आपके घर की मुसीबत टल जाएगी।

-नया घर खरीदने से पहले देख ले कि उसमें चीटियों का समूह तो नहीं है। अगर है तो उन्हें आटा और शक्कर खिलाने के बाद ही काम शुरू करें। नहीं तो ये घर आपके लिए अशुभ हो सकता है।

PunjabKesari

-सपने में कम चीटियां दिखना लाभ और ज्यादा चीटियां दिखना किसी परेशानी का संकेत होता है।

-अगर घर में अचानक से चीटियां इक्ट्ठी होनी शुरू हो जाएं तो इससे भविष्य में कुछ बुरा हो सकता है। ऐसे में चीटियों को नारियल में शक्कर मिला कर खिलाएं।

-घर में सुख शांति बनाए रखने के लिए उन्हें गुड़ या शक्कर खिलाएं। इससे घर में गुड लक आएगा।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static