बहुत अच्छी पेंटर थीं श्रीदेवी, पेटिंग को नीलाम करके पैसों का यूं करती थीं इस्तेमाल

punjabkesari.in Thursday, Mar 01, 2018 - 02:46 PM (IST)

श्रीदेवी की अचानक हुई मौत के बाद हर कोई हैरान है। उनके फैन्स श्रीदेवी की यादों को लेकर हमेशा के लिए संजो कर रखना चाहते हैं। उन्होने जितनी बेहतर अदाकारी से रील लाइफ को निभाया रियल में भी अपने परिवार का पूरा ख्याल रखा। अच्छी पत्नी,मां होने के साथ-साथ वह बहुत अच्छी इंसान भी थी। इसी के बीच आपको बता दें कि उन्हें पेंटिग्स का भी बहुत शौंक था। वह पेटिंग्स भी किया करती थी। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वह चाइल्ड फंड नामक इंटरनेशनल एजेंसी से जुड़ी थीं। 

PunjabKesari
क्या आप जानते हैं कि वह अपने इस शौंक से बहुत से जरूरत मंद बच्चों का भला करती थी। अपनी ही बनाई हुई पेटिंग्स को नीलाम करके उस पैसे को वह एनजीओ में डोनेट कर देती थीं। बहुत कम लोग उनकी इस बात के बारे में जानते हैं कि वह किस तरीके से अपने शौंक से बच्चों का मदद करती थीं। यह बात जानकर आपके मन में श्रीदेवी के लिए रिस्पैक्ट और भी बढ़ जाएगी। उन्होने स्टाइल आइकन और अपनी भतीजी सोनम कपूर की पेटिंग भी खुद बनाई थी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static