14 साल की उम्र में शादी कर घर बसाने वाली Shahnaz Hussain कैसे बनी ब्यूटी क्वीन?
punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2023 - 04:38 PM (IST)
जब भी ब्यूटी टिप्स और ब्यूटी प्रॉडक्ट्स की बात होती हैं तो शहनाज हुसैन का नाम याद आ जाता है। आज बहुत से लोग शहनाज हुसैन के बताए टिप्स और प्रोडक्ट्स इस्तेमाल कर रहे हैं वो भारत की पहली महिला एंटरप्रेनोर थी जिन्होंने खुद को तो पहचान दी, साथ ही कई और महिलाओं को भी इंस्पायर्ड किया। रिपोर्ट के मुताबिक, वह 500 करोड़ रु से ज्यादा की वेल्यू रखने वाले शहनाज हुसैन ग्रुप की फाउंडर, चेयरपर्सन, मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। मल्टीपल रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहनाज की कुल संपत्ति लगभग 250 करोड़ रू. के आस-पास है। उससे भी खास बात यह है कि शहनाज ने भारत की हर्बल विरासत, आयुर्वेद को ग्लोबली पॉपुलर किया और शहनाज हुसैन ग्रुप, उस समय पॉपुलर हुआ जब कोई सोशल मीडिया नहीं था। साल 2006 में शहनाज हुसैन को तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया गया था लेकिन ये सब कुछ इतना आसानी से किसी को नहीं मिलता। शहनाज ने भी इस मुकाम को पाने के लिए कड़ी मेहनत की हैं। बहुत कम लोग उनकी बैकग्राउंड स्टोरी जानते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि ...
5 नवंबर 1944 में पैदा हुई शहनाज हुसैन, एक फेमस और अमीर परिवार से ताल्लुक रखती हैं। शहनाज के पिता, नासिर उल्लाह बेग, इलाहाबाद हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश थे और शहनाज हुसैन की मां सईदा बेगम, हैदराबाद सेना के कमांडर-इन-चीफ की बेटी थीं। शहनाज के दादा, न्यायमूर्ति समीउल्लाह बेग ने एक बार हैदराबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य किया था।कई रिपोर्ट के मुताबिक, शहनाज ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट मैरी कॉन्वेंट इंटर कॉलेज, हैदराबाद से पूरी की। इसके आगे की कोई जानकारी इंटरनेट में उपलब्ध नहीं है।
शहनाज हुसैन की शादी 14 साल की उम्र में उनके पहले पति नासिर हुसैन से हुई थी। ये अरेंज मैरिज थी दोनों ही फैमिली एक दूसरे के काफी करीब थी। शहनाज 16 साल की उम्र में मां भी बन गई थी। नासिर और शहनाज के दो बच्चे हुए, समीर हुसैन और नेलोफर हुसैन । वह अपनी मैरिड लाइफ में काफी खुश थी। खबरों के मुताबिक, शादी के बाद जब नासिर की पोस्टिंग ईरान में हुई, तो शहनाज भी वहां चली गई लेकिन शहनाज ने आयुर्वेद की दुनिया में खोजबीन शुरू की, जिसने उनकी जिंदगी की दिशा ही बदल दी। हालांकि एक समय उन्हें लगने लगा था कि उनकी लाइफ ब्लैक हो गई है क्योंकि वह समझ ही नहीं पा रही थी उनकी लाइफ का उद्देश्य क्या था ? बसी तभी उन्होंने ब्यूटी की ओर अपने पैर बढ़ाए थे। शहनाज़ हुसैन ने कॉस्मेटिक थेरेपी और कॉस्मेटोलॉजी में ट्रेनिंग लेनी शुरू की। उन्होंने कई फेमस जगहों से ट्रेनिंग ली और फिर ईरान से भारत लौटकर उन्होंने दिल्ली में अपना पहला पार्लर खोला।
साल 1971 में उन्होंने अपना पहला सैलून लॉन्च किया जिसमें उन्होंने आयुर्वेद का ही परिचय करवाया और उन्हें लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला। धीरे-धीरे शहनाज को पहचान मिलनी शुरू हो गई लेकिन उनकी जिंदगी में कुछ ऐसा हुआ कि सब तहस-नहस हो गया। शहनाज के पति नासिर हुसैन कार्डियक अरेस्ट के चलते दुनिया को अलविदा कह गए, लेकिन शहनाज ने खुद को और बच्चों को संभाला। लेकिन साल 2008 में, शहनाज़ के बेटे समीर हुसैन, जो पेशे से रैपर थे, ने पटना में आत्महत्या कर ली। इस हादसे से वह गहरे सदमें में रही, लेकिन शहनाज की जिंदगी में एक बार फिर प्यार की दस्तक आई। उन्होंने बिजनेसमैन राज कुमार उर्फ आर.के. पूरी से शादी की हालांकि बॉलीवुड शादीज की रिपोर्ट के मुताबिक, दोबारा शादी करने के फैसले से शहनाज के पहले परिवार के सदस्य खुश नहीं थे हालांकि इस बारे में ना तो कभी शहनाज और न ही उनके पहले पति के परिवार ने कभी मीडिया में इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी की।
शहनाज हुसैन ने अपने काम अपने पैशन के साथ किसी तरह का कॉम्प्रोमाइज नहीं किया तभी तो उनके हर्बल प्रॉडक्ट्स महिलाओं में पसंदीदा बने हुए हैं।