'Ranbir बने राम तो लक्षमण बनने को तैयार नहीं कोई बड़ा स्टार' TV Actor को किया सिलेक्ट!

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2024 - 06:57 PM (IST)

नारी डेस्कः कपूर खानदान के लाडले रणबीर कपूर एक बार फिर लाइमलाइट में हैं और इस बार लाइमलाइट में रामायण में राम के किरदार के लिए हैं। दरअसल, रामायण में राम का किरदार निभाने वाले रणबीर कपूर के साथ लक्ष्मण का किरदार निभाने के लिए कोई बड़ा एक्टर तैयार नहीं था। 

नितिश तिवारी की फिल्म रामायण में रणबीर राम तो साई पल्लवी सीता के रोल में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है और फिल्म की कास्टिंग Mukesh Chhabra ने की है। कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने रणवीर अल्हाबादिया पॉडकास्ट से बातचीत की और कहा कि रणबीर के साथ लक्ष्मण बनने के लिए कोई बड़ा एक्टर तैयार नहीं था। मुकेश ने कहा कि रणबीर को ही राम के किरदार के लिए  
क्यों चुना गया? जब आप फिल्म देखगें, तो पता चल जाएगा।
PunjabKesari, Ranbir Kapoor, Ramayana, Nari punjabkesari

उन्होंने कहा, 'नितेश भाई (नितेश तिवारी) ने पहले ही राम के किरदार के लिए रणबीर कपूर को सिलैक्ट कर लिया था जो मुझे भी बहुत सही लगा। जब आप फिल्म देखगें, तो पता चलेगा कि रणबीर को क्यों कास्ट किया। मुझे लगता है कि मैंने अपने करियर में सबसे ज़्यादा रणबीर और राजकुमार राव के साथ काम किया है और मुझे लगता है कि एक्टिंग के मामले में रणबीर को कोई पीछे नहीं छोड़ सकता। इसे लेकर वो बहुत न्यूट्रल हैं। उनको हिट या फ्लॉप से फर्क नहीं पड़ता। वो अपनी परफॉर्मेंस से प्यार करते है और उन्हें सिर्फ एक्टिंग की चिंता रहती है।' 

लक्ष्मण के रोल की बात करते हुए मुकेश ने बताया कि उन्होंने 'रामायण' में लक्ष्मण के रोल के लिए एक न्यू कमर को चुना क्योंकि बहुत सारे नामी- बड़े एक्टर्स को लगा कि रणबीर के सामने इस किरदार में वो नोटिस नहीं होंगे। मुकेश ने आगे कहा कि उन्हें लक्ष्मण के लिए एक बहुत प्यारा एक्टर मिला है। लक्ष्मण के लिए बहुत लोगों ने ऑडिशन दिया था  लेकिन लक्ष्मण के लिए जो एक्टर सिलेक्ट हुआ है, उनकी बॉलीवुड में पहली फिल्म होगी।' 

आगे हिंट देते हुए मुकेश ने कहा, 'ये सबसे आखिरी रोल है जिसके लिए हमने कास्टिंग की। हमने एक यंग एक्टर को चुना है जिसने टेलीविजन पर बहुत काम किया है,वह बहुत प्यारा लड़का है। हमें उनसे बेहतर लक्ष्मण नहीं मिलता। मैं बहुत खुश हूं कि पहले हमने जिन लोगों को अप्रोच किया उन्होंने इनकार कर दिया, क्योंकि उन्हें लग रहा था कि राम और लक्ष्मण तो हमेशा साथ ही नजर आएंगे।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ravi Dubey (@ravidubey2312)

खैर बता दें कि कुछ समय पहले ऐसी खबरें भी आई थी कि रवि दुबे 'रामायण' में लक्ष्मण का किरदार निभाने जा रहे हैं। हालांकि इस पर मेकर्स ने ऑफिशियली कुछ नहीं कहा है लेकिन कुछ दिनों बाद रवि को रणबीर के साथ डिनर पर देखा गया था। 'रामायण' में रणबीर और रवि के अलावा साई पल्लवी, सनी देओल और KGF स्टार यश के काम करने की भी रिपोर्ट्स हैं।

नितेश तिवारी ‘रामायण’ की कास्टिंग पर पिछले 2 सालों से काम चल रहा है। रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म में रणबीर कपूर और साई पल्लवी के अलावा लक्ष्मण के रोल में रवि दुबे, रावण का रोल में यश और हनुमान के किरदार में सनी देओल दिखाई देंगे।  इनके अलावा लारा दत्ता, अरुण गोविल जैसे एक्टर्स भी इस फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म ‘रामायण’ को भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे महंगी फिल्म के तौर पर बनाया जा रहा है ताकि इंडियन सिनेमा को इंटरनेशनल लेवल तक ले जाया जा सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Related News

static