कर्ज में डूबी रश्मि देसाई ने देखे इतने बुरे दिन, रिक्शेवाले के साथ खाया 20 रु. का खाना
punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 04:00 PM (IST)
नारी डेस्क: चकाचौंध और ग्लैमर से भरी इस नगरी में कब किसकी किस्मत बदल जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। यहां कुछ सितारे रातों-रात फर्श से अर्श तक पहुंच जाते हैं, तो कई गुमनामी के अंधेरों में खो जाते हैं। ऐसी ही एक कहानी है टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री रश्मि देसाई की, जिन्होंने अपने करियर में बुलंदियों को छुआ, लेकिन जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से भी गुजरीं।
कभी सफलता का चरम, तो कभी कठिन हालात
टीवी के लोकप्रिय शो 'उतरन' से घर-घर में मशहूर हुई रश्मि देसाई ने अपनी जिंदगी में हर वो कठिनाई देखी, जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता। रश्मि ने हाल ही में ब्रूट इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में अपनी करियर जर्नी और बुरे दौर का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि एक वक्त ऐसा भी था जब वह पूरी तरह से कर्ज में डूब चुकी थीं और सड़कों पर रातें बिताने को मजबूर थीं।
रश्मि ने कहा, "मैंने एक घर खरीदा था और मुझ पर 2.5 करोड़ का कर्ज था। इसके अलावा, कुल मिलाकर मेरे ऊपर 3.25 से 3.5 करोड़ का कर्ज था। उस वक्त मुझे लगा कि सबकुछ सामान्य है, लेकिन मेरा हिट शो अचानक बंद हो गया। मेरी जिंदगी जैसे रुक गई थी। चार दिनों तक मैं सड़कों पर रही, मेरी कार ऑडी ए6 में सोती थी। अपना सामान मैंने मैनेजर के घर पर रख दिया था और खुद को अपने परिवार से दूर कर लिया था।"
संघर्ष का दौर और मुश्किल हालात
उस कठिन समय में रश्मि देसाई को रिक्शा चालकों से सिर्फ 20 रुपए का खाना खरीदकर खाना पड़ता था। उनके पास रहने के लिए घर तक नहीं था। उन्होंने बताया, "उस वक्त मुझे एहसास हुआ कि मैंने अपनी जिंदगी में कभी खुद के बारे में सोचा ही नहीं। मैं हर चीज में इतना उलझी हुई थी कि खुद को भूल गई थी। मेरा तलाक हो गया, मेरे दोस्तों ने मेरा साथ छोड़ दिया, और मेरे परिवार को लगा कि मेरे फैसले हमेशा गलत थे।" इस दौरान रश्मि तनाव में आ गईं। उन्होंने कहा, "मैं शो कर रही थी, सो नहीं पाती थी और बाहर से सामान्य दिखने की कोशिश करती थी, लेकिन अंदर से पूरी तरह टूट चुकी थी। कई बार मुझे लगा कि यह कैसी जिंदगी है, मर जाना ही बेहतर होगा।"
खुद को संभाला और बनाई नई शुरुआत
इतने मुश्किल समय के बावजूद रश्मि ने हार नहीं मानी। उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर काबू पाया। आज वह टीवी इंडस्ट्री की सबसे हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। 'बिग बॉस 13' में हिस्सा लेने के बाद उनकी लोकप्रियता और बढ़ गई। उन्होंने इस शो से 2.5 करोड़ रुपये से ज्यादा की फीस ली। इसके अलावा, रश्मि 'खतरों के खिलाड़ी' का भी हिस्सा रही हैं। आज उनके पास पांच अपार्टमेंट और कई लग्जरी कारें हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रश्मि देसाई की कुल नेटवर्थ 10 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
सफलता की नई उड़ान
रश्मि ने अपने करियर की शुरुआत बी-ग्रेड फिल्मों से की थी, लेकिन धीरे-धीरे टीवी इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई। 'उतरन' में तपस्या के किरदार ने उन्हें स्टारडम तक पहुंचाया। भले ही वह फिलहाल टीवी सीरियल्स से दूर हैं, लेकिन इवेंट्स और सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी हमेशा चर्चा में रहती है।
प्रेरणा की कहानी
रश्मि देसाई की कहानी उन लोगों के लिए प्रेरणा है, जो जीवन के कठिन दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने साबित किया कि मेहनत, आत्मविश्वास और कभी हार न मानने का जज्बा किसी को भी सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचा सकता है। आज रश्मि ने अपनी जिंदगी के बुरे दिनों को पीछे छोड़कर खुद को फिर से स्थापित किया है। उनकी कहानी हमें यह सिखाती है कि चाहे हालात कितने भी कठिन क्यों न हों, अगर आप खुद पर विश्वास रखें, तो आप अपनी किस्मत बदल सकते हैं।