9 साल का यह बच्चा है शतरंज का माहिर खिलाड़ी, ग्रैंडमास्टर को हराकर बना दिया बड़ा रिकॉर्ड

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 02:31 PM (IST)

नारी डेस्क: नौ वर्षीय दिल्ली के आरित कपिल शतरंज ग्रैंडमास्टर को हराकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने यहां केआईआईटी इंटरनेशनल ओपन टूर्नामेंट के नौवें और अंतिम दौर में संयुक्त राज्य अमेरिका के रसेट जियातदीनोव के खिलाफ जीत हासिल की ​​9 साल, 2 महीने और 18 दिन की उम्र में, आरित क्लासिकल टाइम कंट्रोल के तहत जीएम को हराने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय और दुनिया के तीसरे खिलाड़ी हैं। 

PunjabKesari
जीएम को हराने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भारतीय मूल के सिंगापुर के लड़के अश्वथ कौशिक हैं, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में पोलैंड के जेसेक स्तूप के खिलाफ जीत हासिल की थी, जब वह सिर्फ 8 साल और छह महीने के थे। 66 वर्षीय जियातदीनोव निश्चित रूप से अपने चरम से गुजर चुके हैं आरित के लिए यह श्रेय की बात है कि वह अपने सफ़ेद मोहरों के साथ थोड़ा खराब प्रदर्शन करने के बाद भी लड़ता रहा। यह एक लंबा खेल था जिसमें ज़ियातदीनोव ने अंतिम गलती की और रविवार को एक घोड़ा खो दिया।

PunjabKesari

परिणामी स्थिति के लिए बस सभ्य गणना की आवश्यकता थी और दिल्ली के युवा लड़के को अपने लाभ को एक अच्छी जीत में बदलने में कोई परेशानी नहीं हुई। खेल 63 चालों तक चला। जबकि जीत ने आरित को शीर्ष युवा प्रतिभाओं में शामिल कर दिया है, यह देखना बाकी है कि वह आगामी टूर्नामेंटों में कैसा प्रदर्शन करता है। अगली चुनौती इस महीने के अंत में दुर्गापुर में होने वाली अंडर-13 राष्ट्रीय चैंपियनशिप के रूप में उसका इंतजार कर रही है, उसके बाद पुणे में अंडर-9 राष्ट्रीय प्रतियोगिता होगी।

PunjabKesari
बता दें कि दिल्ली के रहने वाले आरित ने 61वीं नेशनल चेस चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था। बताते चलें कि ग्रैंड मास्टर को हराने वाले आरित कपिल यूथ चैंपियनशिप में दो बार सिल्वर मेडल अपने नाम कर चुके हैं. इसके अलावा वह स्टेट चैंपियन का भी खिताब जीत चुके हैं। महज 6 साल की उम्र में उन्होंने अंडर-8 बॉयज दिल्ली स्टेट शतरंज चैंपियनशिप में खुद से दो साल बड़े बच्चे को हराते हुए स्टेट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static