Rakhi Special: ट्रैंडी बैग्स या आउटफिट्स नहीं, इस बार बहन को दें ऐसे सरप्राइज

punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2017 - 04:39 PM (IST)

लोगों के बदलते लाइफस्टाइल का असर हर चीज पर पड़ रहा है। आजकल हर त्योहार को बडे स्टाइल के साथ मनाया जाता है। समय के साथ अब इस त्योहार के मायने भी बदल गए हैं। अब भाई राखी के बदले बहनों को शगुन के तौर पर पैसे और कई तरह के गिफ्ट भी देते हैं। आप भी राखी को यादगार बनाना चाहते हैं तो इस तरह के तोहफों पर भी नजर जरूर डाल लें।  

राखी गिफ्ट आइडियाज

1. सैल्फ डिफेंस क्लास

PunjabKesari
भाई बहनों की रक्षा के साथ आत्मनिर्भरता दें तो यह गिफ्ट उसे जिंदगी भर याद रहेगा। राखी पर आप अपनी प्यारी बहन के लिए सैल्फ डिफेंस क्लास ज्वांइन करवाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाएं ताकि वह अपनी रक्षा आप कर सकें।

2. परफैक्ट पिक्चर कोलाज
बहन के लिए कुछ अलग करना चाहते हैं तो आप अपनी और बहन की बचपन से लेकर अब तक की सारी तस्वीरें का खूबसूरत कोलाज बनवा सकते हैं। ये तस्वीरें आपके रिश्ते को और भी स्ट्रांग बनाएंगे।

3. स्पा और ब्यूटी पैकेज

PunjabKesari
भागदौड भरी जिंदगी में बहन के पास खुद के लिए समय नहीं है तो आप उसे राखी पर स्पैशल ब्यूटी पैकेज की गिफ्ट भी दे सकते हैं। इसमें अरोमा थैरेपी, स्पा का आप्शन बेस्ट रहेगा। इसके अलावा बहन का फेवरेट किताबें,ज्वैलरी, हॉलीडे ट्रिप भी दे सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Recommended News

Related News

static