सरोगेसी के जरिए कृष्णा और कश्मीरा बने जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स
punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2017 - 11:26 AM (IST)
पंजाब केसरी(लाइफस्टाइल): फेमस कॉमेडियन कृष्णा सरोगेसी के जरिए हाल में ही ट्विन्स(बेटों) के पिता बने है। सूत्रों के अनुसार बच्चो का जन्म करीब 6 हफ्ते पहले हुआ है लेकिन तबीयत ठीक न होने के कारण कृष्णा और उनकी पत्नी कश्मीरा ने यह बात किसी से शेयर नहीं की।
फिलहाल बच्चों को हॉस्पिटल में रखा गया है, जिनकी खास देखभाल की जा रही है। कृष्णा और कश्मीरा अपने बच्चों के साथ समय बिताने के लिए अस्पताल जाते हैं। साल 2013 में कृष्णा और कश्मीरा ने शादी की थी। इनकी लव स्टोरी 2005 से शुरू हुई थी। दोनों कई फिल्मों में काम कर चुके है और नच बलिए का हिस्सा भी रह चुके है। आपको बता दें कि इससे पहले शाहरुख, आमिर, तुषार और सोहेल खान भी सरोगेसी से पिता बन चुके हैं।