गिनीज बुक में दर्ज हुआ कश्मीरी लड़की का नाम, एक घंटे में 250 पेपर बोट बनाकर बनाया रिकॉर्ड

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 04:48 PM (IST)

नारी डेस्क: अगर आप सफल होना चाहते हैं तो सपने देखना ज़रूरी है, हालांकि कोई भी सपना एक दिन में पूरा नहीं होता इसके लिए संघर्ष करना पड़ता है। रुतबा शौकत ने भी कुछ ऐसा ही किया भले ही उनकी उम्र बेहद छोटी है लेकिन सपने बहुत बड़े हैं। कश्मीर की इसबे टी ने मेहनत अैार काबिलियत के दम पर अपना ना नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज करा लिया है। 

PunjabKesari
रुतबा ने एक घंटे में 250 ओरिगेमी पेपर बोट बनाकर पेपर फोल्डिंग की कला में नया रिकॉर्ड बनाया है. रुतबा ने पहले दो बार इस विश्व रिकॉर्ड के लिए आवेदन किया था और इसे तोड़ नहीं पाई थीं, लेकिन अपने तीसरे प्रयास में वो ये उपलब्धि हासिल करने में कामयाब रहीं। रुतबा एक राष्ट्रीय स्तर की मार्शल आर्ट खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक स्वर्ण सहित 60 पदक जीते हैं। रुतबा ने इस उपलब्धि पर अपनी खुशी साझा  करते हुए कहा- "मैं पिछले तीन सालों से इस रिकॉर्ड के लिए प्रयास कर रही थी और दो असफल प्रयासों के बाद आखिरकार मैंने इसे हासिल कर लिया। अल्लाहु अकबर, कड़ी मेहनत कभी निराश नहीं करती।"

PunjabKesari
रुतबा ने  बताया कि उन्होंने अपने परिवार से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के अपने प्रयास को गुप्त रखा था। उन्होंने कहा- "मेरे माता-पिता हमेशा से मेरे सबसे बड़े समर्थक रहे हैं, जिन्होंने मुझे एथलेटिक्स और कलात्मक गतिविधियों दोनों में प्रोत्साहित किया है। यह अंतरराष्ट्रीय मान्यता मेरे और मेरे पूरे परिवार के लिए गर्व का क्षण है।" रुतबा ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी रिकॉर्ड बनाए हैं और उन्हें राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार भी मिले हैं। 

PunjabKesari

अपनी नवीनतम उपलब्धि के बारे में बात करते हुए कश्मीर की बेटी ने कहा-, " मैं प्रति मिनट चार नावें बनाने में कामयाब रही, जिसका मतलब है कि हर 15 सेकंड में एक नाव। यह यात्रा कठिन और कभी-कभी निराशाजनक थी, लेकिन मैंने आत्मविश्वास बनाए रखा और कड़ी मेहनत करती रही। तीन साल बाद, मैंने आखिरकार अपना सपना पूरा कर लिया।" उनके आधिकारिक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रमाणपत्र में लिखा है- "रुतबा शौकत ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड™️ प्रयास में भाग लिया। एक घंटे में सबसे ज़्यादा 250 ओरिगेमी नावें बनाने का रिकॉर्ड रुतबा शौकत (भारत) ने श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर, भारत में बनाया है।"
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static