कैसी है यह परंपरा? जिंदा लोगों को दफनाकर मनाया जाता है जश्न

punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2017 - 06:12 PM (IST)

दुनिया की हैरान कर देने वाली परंपराएं सुनकर उन पर यकीन कर पाना हमारे लिए मुश्किल हो जाता है। कहीं शादी तो कहीं लिविंग रिलेशनशिप के रिवाज सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि आज के मॉडर्न जमाने में भी इन सदियों पुरानी परंपराओं को क्या आज भी निभाना जरूरी है? आज हम जिस अनोेखे रिवाज की बात कर रहे हैं वो आपको सच में हैरानी में डाल देगा। 

PunjabKesari
क्यूबा में एक परंपरा के अनुसार जिंदा आदमी को दफन कर दिया जाता है और इसके बाद खूब धूम-धाम से जश्न भी मनाया जाता है और सफेद बालों वाली एक महिला उसकी विधवा बनती है। 

PunjabKesariपिछले 30 सालों से चली आ रही इस परंपरा को बूजी फैस्टिवल के नाम से जाना जाता है। इस रिवाज के अनुसार यहां पर एक जिंदा आदमी को ताबूत में डालकर सड़कों पर घूमाया जाता है। जिसमें उसके रिश्तेदार भी शामिल होते हैं। वह इस दौरान नाचते-गाते जश्न मनाते हैं। 

PunjabKesari

इस त्योहार का नाम ब्यूरियल ऑफ पचैंचो है, इसे इतनी धूमधाम से मनाया जाता है कि जैसे शादी का कोई समारोह हो। इस अनोखे त्योहार की शुरूवात 1984 में हुई थी। यहां के लोग इसे नए जन्म के संकेत के तौर पर देखते हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static