बिना दिल के जिंदा है यह शख्स, वजह कर देगी हैरान!

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2017 - 01:39 PM (IST)

दिल की धड़कन अचानक बढ़ जाए या कम हाे जाए, ताे हम डर जाते हैं कि कहीं काेई परेशानी की बात ताे नहीं। अगर किसी शख्स के दिल की धड़कन बंद हाे जाएं, ताे हम उसे मृत ही कहेंगे। लेकिन एक इंसान एेसा भी है, जिसके दिल की धड़कन बंद हाे जाने के बावजूद वह जिंदा है। वह शख्स है 55 साल के क्रेग लुईस, जाे मार्च 2011 से एमाइलॉयडॉसिस नामक एक बेहद दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे हैं। इसके बाद उन्हें टेक्सस के हार्ट इंस्ट्यूट में भर्ती कराया गया है। 
PunjabKesari
यह एक ऑटो इम्यून रोग है जिसमें शरीर का प्रतिरक्षा तंत्र अपने शरीर के खिलाफ ही काम करने लगता है। यदि समय रहते कुछ नहीं किया जाए, तो मरीज की मौत निश्चित हाेती है। लेकिन डॉ. बिली कोन और डॉ. बड फ्रेजीयर पीड़ित लुईस के सीने में “कंटीन्यूअस फ्लो डिवाईस” नामक एक यंत्र लगाने में सफल रहे। 
PunjabKesari
इस यंत्र की मदद से रोगी के शरीर में रक्त का प्रवाह होता रहता है और दिल के धडकने की आवश्यकता नहीं हाेती। इस यंत्र को फिट करने से पहले डॉक्टरों ने लुईस का दिल निकाल लिया था। तब से लुईस बिना दिल के जिंदा है। वह इस यंत्र का सफल प्रत्यारोपण कराने वाले पहले शख्स है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static