Festival Session में बिगड़ जाता है बजट, तो अपनाएं ये तरीके

punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2017 - 08:33 PM (IST)

त्यौहार शुरु हाेने के साथ ही शॉपिंग का सीजन भी शुरू हो चुका है। ऑनलाइन हाे या फिर ऑफलाइन दोनों में तरह-तरह के ऑफर्स और सेल चल रहे हैं। लेकिन Festival Session में फिजूलखर्ची से बचने के लिए अापकाे कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है। अाईए जानते हैं कि त्याैहाराें के समय कैसे गैरजरूरी खर्चों से बचा जा सकता है।
PunjabKesari
- क्रेडिट कार्ड 
शॉपिंग के दाैरान कैश या डेबिट कार्ड से भुगतान करें। क्रेडिट से बिल देने पर अक्सर लिमिट से ज्यादा पैसे खर्च हो जाते हैं। 

- लिस्ट 
बिना लिस्ट बनाएं शॉपिंग करने पर हम कई बार बहुत सी गैर-जरूरी चीजें ले लेते हैं। इसलिए सेल या ऑफर के जाल में फंसने से पहले लिस्ट बना लें कि क्या-क्या जरूरी है, फिर ही शॉपिंग पर जाएं।  

- बोनस 
वर्किंग लाेगाें काे त्यौहार पर बोनस मिलता है। इससे पहले कि यह पैसे बेकार की चीज़ाें में खर्च हाे जाएं। अाप कोई पॉलिसी ले सकते हैं, काेई उधार चुका सकते हैं, बच्चाें की पढ़ाई के लिए पैसे सेव कर सकते हैं या फिर कहीं घूमने का प्लॉन बना सकते हैं।

- ऑफ सीजन शॉपिंग
सर्दियां आने वाली हैं और मार्किट में मौसम के हिसाब से कपड़े और एक्सेसरीज भी आएंगी। जरूरत के सामान काे छाेड़कर अगर अाप कुछ और लेना चाहती हैं, ताे काेशिश करें कि ज्यादा महंगा सामान लेने की बजाय कुछ ऑफ सीजन में खरीदें। इससे पैसे की बचत हाेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static