अपनी फर्स्ट नाइट को लेकर हर लड़की के मन में आते हैं ऐसे ख्याल
punjabkesari.in Wednesday, Aug 29, 2018 - 10:41 AM (IST)

शादी के साथ अपनी फर्स्ट नाइट को लेकर लड़कियों में एक्साइटमेंट के साथ नर्वसनेस भी होती है। लड़कियों की शादी के बाद की पहली रात बहुत एक्सट्रीम कंडीशंस से गुजरती है। इसके लेकर उनके मन में कई तरह ख्याल और सवाल आते हैं, जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं नई-नवेली दुल्हन के मन में अपनी फर्स्ट नाइट को लेकर कैसे-कैसे ख्याल आते हैं।
1. क्या सचमुच में उनकी सुहागरात पर फिल्मों की तरह एक खूबसूरत-सा कमरा, कुछ जलती मोमबत्तियां, परफ्यूम और गुलाबों की पंखुड़ियां होगी?
2. लड़कियां सोचती हैं कि क्या उन्हें भी केसर वाला दूध लेकर जाना पड़ेगा? पता नहीं ऐसा होता भी है या नहीं? उनके ससुराल वाले एक गिलास देंगे या 2।
3. कहीं रात में उसकी फैमिली का कोई रस्म करवाने का ट्रेडिशन तो नहीं। इतरी सारी रस्में और उलझनों के बाद सुहागरात कैसे मनाएंगे।
4. फिल्मों में तो दूल्हा अपनी दुल्हन को गिफ्ट देता है। क्या मेरे हसबैंड मेरे लिए गिफ्ट लाएं होंगे या मेरे लिए कोई सरप्राइज होगा?
5. क्या मुझे भी कमरे में घूंघट करके उनका इंतजार करना पड़ेगा लेकिन किसी ने ऐसा बताया नहीं। घूंघट मैं कैसी लगूंगी और पता नहीं ऐसा होता भी है या नहीं।
6. ऐसा तो नहीं कि मुझे भी फर्स्ट नाइट पर उन्हें कोई गिफ्ट देना होगा? पर मैंने तो उनके लिए कुछ भी नहीं। कहीं शादी की पहली रात में सिचुएशन वीयर्ड न हो जाए।
7. जिस तरह मैं नर्वस हो रही हूं क्या वह भी ऐसा ही फील कर रहा है। पता नहीं उसे ऐसा महसूस हो भी रहा होगा या नहीं।
8. उस वक्त मैं इसी तरह पूरी तैयार रहूंगी या रात की ड्रेस में रहूंगी? वो मुझे बिना मेकअप के देखेगा। मुझे तो बहुत डर लग रहा है।
9. अगर मुझे उसके आने से पहले ही नींद आ गयी तो? थकान के बाद नींद आना तो जाहिर है लेकिन वो क्या सोचेगा मेरे बारे में?
10. कल रिश्तेदार और फ्रेंड्स फर्स्ट नाइट के बारे में पूछेंगे तो में क्या जवाब दूंगी। मैं किसी को कुछ नहीं बताना चाहती कि मेरी फर्स्ट नाइट कैसी रही। मैं सबको क्या कहूंगी?