हर राज से उठेगा पर्दा, जानिए जिया खान की पहली फिल्म से लेकर आखिरी खत तक का सफर
punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2019 - 03:42 PM (IST)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए दिन कोई ना कोई नई कॉन्ट्रोवर्सी सुनने को मिल ही जाती है। अब बॉलीवुड की सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी पर फिल्म बनने जा रही हैं। जी हां, एक्ट्रेस जिया खान पर एक डॉक्यूमेंट्री बनने जा रही है, जोकि जिया खान की मौत से जुड़े रहस्यों पर आधारित होगी। इस डॉक्यूमेंट्री का निर्माण एक ब्रिटिश टेलीविजन कंपनी करने वाली है। कहा जा रहा है कि इस डॉक्यूमेंट्री के तीन हिस्से होंगे।
बता दें कि जिया खान ने 2013 में पंखे से रस्सी बांधकर खुदकुशी की थी लेकिन उनकी आत्महत्या और हत्या के बीच उलझी केस की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझ पाई। चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर जिया खान कौन थी और उनकी मौत के पीछे छिपी सच्चाई...
जिया का जन्म 20 फरवरी 1988 को न्यूयॉर्क में हुआ था। शुरूआती संघर्ष के बाद जिया ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'नि:शब्द' से बॉलीवुड में कदम रखा। फिल्म कुछ खास नहीं चली लेकिन जिया की एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया। जिया ने आमिर के साथ 'गजनी' में भी काम किया और उनकी आखिर फिल्म थी हाउसफुल। जिया की ये फिल्में हिट तो हुई लेकिन इससे उनका करियर आगे नहीं बढ़ पाया। इस वजह से जिया परेशान रहने लगी।
इसी बीच सोशल मीडिया के जरिए जिया की मुलाकात सूरज पंचोली से हुई। दोनों की मुलाकातें हुई और फिर इनका रिश्ता आगे बढ़ गया। जिया ने स्काइप के जरिए सूरज की मुलाकात अपनी मां राबिया से करवाई। दोनों के रिश्ते से जिया की मां खुश नहीं थी। 2013 में ही मुंबई एयरपोर्ट पर राबिया ने जिया और सूरज को एक-साथ देखा और सूरज ने जिया की मां राबिया को कहा कि वह जिया से शादी करना चाहते है। इस पर राबिया ने कहा पहले तुम दोनों सगाई कर लो लेकिन बाद में पता नहीं इन दोनों के बीच क्या हुआ कि एक दिन सब कुछ खत्म हो गया।
2013 में जब जिया खान का शव उनके घर पर पंखे से लटका मिला तो इसे आत्महत्या नहीं हत्या कहते हुए सूरज पंचोली पर नाम आया। पुलिस ने सूरज पांचोली को गिरफ्तार भी कर लिया था। दरअसल मरने से कुछ समय पहले जिया ने सूरज से बात की थी इसी वजह से सारा शक उन्हीं पर आया।
जेल से छूटने के बाद सूरज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 'जिया को फिल्मों में काम नहीं मिल रहा था और उनके पिछले ब्यॉयफ्रेंड भी उनका साथ छोड़ चुके थे जिसकी वजह से जिया खान काफी असुरक्षित महसूस करती थी। इसलिए फेसबुक के ज़रिए जब अपने से चार साल छोटे सूरज से उनकी दोस्ती और फिर प्यार हुआ तो वो इस रिश्ते को लेकर काफी पोज़ेसिव हो गईं थी। जिया पहले भी दो बार आत्महत्या करने की कोशिश कर चुकी थीं। एक बार उन्होंने अपनी कलाई काटी थी और दूसरी बार खुद को फांसी लगाने की कोशिश की। जिया ने सूरज को यह भी बताया था कि जब वो महज 14 वर्ष की थीं तो लंदन में, उम्र में उनसे काफी बड़े व्यक्ति ने उनके साथ बलात्कार किया था। यहीं नहीं पूर्व में उनके ब्वॉयफ्रेंड भी उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रता़ड़ित कर चुके थे।
जिया खान की मौत के बाद उनकी मां राबिया ने सुसाइड नोट मीडिया के लिए जारी कर किया था। जिया की मां ने कहा था कि सूरज पंचोली की बेरुखी ने जिया को तोड़ दिया और इसी वजह से जिया ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। कहा जाता है कि जिया ने सुसाइड से पहले कुछ खत सूरज के नाम लिखे थे जिसमें उन्होंने लिखा था- मैंने तुमसे प्यार किया और बदले में तुमने मुझे गालियां दी और मेरे साथ हिंसक हुए। मैंने सब कुछ सहा और तुम्हें प्यार करती रही। मैं प्रेग्नेंट हूं, लेकिन तुम लड़की और पार्टी में खोए रहे। तुमने मुझे धोखा दिया है, जब तुम यह लेटर पढ़ रहे होगे मैं इस दुनिया से बहुत दूर जा चुकी होउंगी।
जिया की मां रबिया खान आज भी इस आत्महत्या को हत्या करार करती हैं, इसीलिए वह अभी भी इस केस को लड़ रही हैं।