Cancer से लेकर Sugar तक, हर बीमारी को कंट्रोल करती है यें लाल सब्जी!
punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 01:31 PM (IST)
नारी डेस्क : सर्दियों में सेहत को मजबूती देने और बीमारियों से बचाव के लिए बाजार में कई सब्जियां मिलती हैं, जिनमें से एक प्रमुख है गाजर। यह लाल रंग की सब्जी स्वाद में जितनी मीठी है, सेहत के लिए उससे कई गुना ज्यादा फायदेमंद भी है। बच्चे हों या बुजुर्ग, लगभग हर उम्र के लोग गाजर को बड़े चाव से खाते हैं। लेकिन गाजर सिर्फ स्वाद तक ही सीमित नहीं है; यह पोषक तत्वों का खजाना है, जो शरीर को अंदर से मजबूत बनाता है और कई गंभीर बीमारियों से बचाने में मदद करता है। जैसे की कैंसर रिस्क घटाने से लेकर शुगर कंट्रोल तक करती है यें सब्जी।
कैंसर के खतरे को कैसे कम करती है गाजर?
गाजर में पाया जाने वाला बीटा-कैरोटीन एक बेहद शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है, जो शरीर में जाकर विटामिन A में बदल जाता है। यह तत्व शरीर की कोशिकाओं को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाता है। ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस तब होता है, जब शरीर में फ्री-रेडिकल्स बढ़ जाते हैं और कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाकर कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बनते हैं।

रिसर्च के अनुसार, जो लोग नियमित रूप से गाजर का सेवन करते हैं, उनमें कोलोरेक्टल, फेफड़े और प्रोस्टेट कैंसर का जोखिम कम पाया गया है। एक अध्ययन बताता है कि हर हफ्ते 2 से 4 कच्ची गाजर खाने से कोलोरेक्टल कैंसर का खतरा लगभग 17 प्रतिशत तक कम हो सकता है। इसके अलावा, गाजर में मौजूद कैरोटीनॉयड्स और ल्यूटिन जैसे पोषक तत्व कैंसर की कोशिकाओं के बनने की प्रक्रिया को धीमा करने में मदद कर सकते हैं।
ब्लड शुगर कंट्रोल में क्यों फायदेमंद है गाजर?
अक्सर लोग सोचते हैं कि गाजर मीठी होती है, इसलिए डायबिटीज के मरीजों को इसे नहीं खाना चाहिए। लेकिन सच्चाई यह है कि गाजर का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, यानी यह खून में शुगर को धीरे-धीरे बढ़ाती है। गाजर में मौजूद डायटरी फाइबर पाचन प्रक्रिया को धीमा करता है, जिससे ग्लूकोज का अवशोषण धीरे होता है और ब्लड शुगर लेवल संतुलित बना रहता है। नियमित रूप से गाजर जैसी फाइबर से भरपूर सब्जियां खाने से टाइप-2 डायबिटीज का खतरा भी कम हो सकता है।
यें भी पढ़ें: आंखों के सामने अचानक अंधेरा छाना, कहीं यें गंभीर बीमारी का संकेत तो नहीं?
गाजर के अन्य फायदे जो इसे बनाते हैं सुपरफूड
आंखों की रोशनी करता है तेज
गाजर में भरपूर मात्रा में विटामिन A पाया जाता है, जो आंखों की हेल्दी रोशनी के लिए बेहद जरूरी होता है। इसका नियमित सेवन आंखों को पोषण देता है और नजर कमजोर होने से बचाने में मदद करता है। साथ ही, यह उम्र बढ़ने के साथ होने वाली आंखों की समस्याओं जैसे मैक्युलर डिजनरेशन और नाइट ब्लाइंडनेस के खतरे को भी कम करता है, जिससे आंखें लंबे समय तक स्वस्थ बनी रहती हैं।

इम्युनिटी बढ़ाने में मददगार
गाजर में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन A शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। ये तत्व शरीर को बैक्टीरिया और वायरस से लड़ने की शक्ति देते हैं, जिससे बार-बार होने वाले संक्रमण का खतरा कम होता है। गाजर का नियमित सेवन शरीर को अंदर से मजबूत बनाकर मौसमी बीमारियों से भी बचाने में मदद करता है।
दिल को रखे सेहतमंद
गाजर में मौजूद पोटैशियम और डायटरी फाइबर दिल की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं। ये खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करते हैं और ब्लड प्रेशर को संतुलित बनाए रखते हैं। गाजर का नियमित सेवन रक्त संचार को बेहतर बनाता है, जिससे दिल पर दबाव कम होता है और हृदय संबंधी बीमारियों का खतरा घटता है।
पाचन तंत्र को बनाए मजबूत
गाजर में भरपूर मात्रा में मौजूद डायटरी फाइबर पाचन तंत्र को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाता है। इसका सेवन कब्ज की समस्या को दूर करता है और आंतों की सफाई में मदद करता है। साथ ही, गाजर पेट में पाए जाने वाले अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ावा देती है, जिससे पाचन बेहतर रहता है और गैस, अपच जैसी समस्याओं से राहत मिलती है।
हड्डियों को बनाए मजबूत
गाजर में मौजूद विटामिन K1 और पोटैशियम हड्डियों की सेहत के लिए बेहद जरूरी पोषक तत्व हैं। ये हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं और उनकी मजबूती बनाए रखते हैं। गाजर का नियमित सेवन उम्र बढ़ने के साथ होने वाली हड्डियों की कमजोरी और ऑस्टियोपोरोसिस के खतरे को कम करने में सहायक होता है।

त्वचा को दे प्राकृतिक चमक
गाजर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन A त्वचा की सेहत को भीतर से बेहतर बनाते हैं। ये तत्व स्किन की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करने में मदद करते हैं और झुर्रियों व फाइन लाइंस को कम करते हैं। गाजर का नियमित सेवन त्वचा को नेचुरल ग्लो देता है और उसे स्वस्थ व चमकदार बनाए रखता है।
लिवर को करे डिटॉक्स
गाजर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और फाइबर लिवर की सफाई यानी डिटॉक्सिफिकेशन में मदद करते हैं। ये पोषक तत्व लिवर के कार्य को बेहतर बनाते हैं और शरीर में जमा हानिकारक टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में सहायक होते हैं। गाजर का नियमित सेवन लिवर को स्वस्थ रखने के साथ-साथ पूरे शरीर को अंदर से साफ और सक्रिय बनाए रखता है।
दिमाग को रखे तेज
गाजर में मौजूद विटामिन B6 और कैरोटिनॉयड्स दिमाग की कार्यक्षमता को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। ये पोषक तत्व याददाश्त मजबूत करते हैं, एकाग्रता बढ़ाते हैं और मानसिक थकान को कम करते हैं। गाजर का नियमित सेवन बढ़ती उम्र में होने वाली मानसिक कमजोरी से बचाव करता है और दिमाग को लंबे समय तक तेज व सक्रिय बनाए रखता है।

गाजर सिर्फ सलाद या सब्जी नहीं, बल्कि एक नेचुरल सुपरफूड है। अगर आप रोज़ाना अपनी डाइट में गाजर को शामिल करते हैं, तो यह आपको कैंसर, डायबिटीज, दिल की बीमारियों और पाचन से जुड़ी समस्याओं से बचाने में मदद कर सकती है।

