Sara की सबसे महंगी और स्टाइलिश लहंगा साड़ियां! आप भी कर सकती है वेडिंग सीजन में ट्राई
punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2023 - 01:48 PM (IST)

सारा अली खान देसी पहनावे की शौकीन हैं ये बात तो सब जानते हैं। वह कभी सिंपल कुर्ती सूट तो कभी अपनी ईयररिंग्स कलैक्शन से फैंस का दिल जीत लेती हैं। वैसे क्यूट सारा, लहंगे और साड़ी में भी बहुत खूबसूरत लगती हैं। भले वह कभी- कभार साड़ी और लहंगे में नजर आती हैं लेकिन जब भी वह पहनती हैं बला सी खूबसूरत लगती हैं क्योंकि उनकी साड़ी और लहंगे का स्टाइल बहुत यूनिक होता है जो गर्ल्स को बहुत पसंद आती हैं तो चलिए डालते हैं एक नजर...
आईफा अवार्ड इवेंट में सारा ने रैड रफ्फल स्टाइल साड़ी पहनी थी। पूरी साड़ी रफ्फल स्टाइल थी जिसे सारा ने एकदम हटके अंदाज में कैरी किया था। साड़ी का पल्लू उन्होंने फ्रंट साइड की बजाए हाथ में रखा और साथ में वी-नेक शिमरी ब्लाउज कैरी किया।
मनीष मल्होत्रा की दीवाली पार्टी में सारा अली खान हैवी लहंगे में नजर आई थी। लहंगे पर हैवी डिटेलिंग वर्क था और यह देखने में यह काफी महंगा लग रहा था।
अबू जानी और संदीप खोसला के फैशन शो में सारा कई बार रैंपवॉक करती नजर आई हैं। वह हैवी लहंगे में रैंपवॉक करती दिख चुकी हैं। ब्राउन कलर के हैवी लहंगे में उन्हें रैंपवॉक करते देखा गया था जिसकी स्लीव बहुत ही ड्रामेटिक थी। ब्राउन हैवी ये वाल्यूमेंनेस स्लीव्स देखने में इतनी हैवी लग रही थी कि देखने वाला यही सोच रहा होगा कि सारा ने इन्हें कैरी कैसे किया।
हाल ही में वह इंडियन कोटयोर वीक में आदित्य के साथ रैंपवॉक करती दिखी। सारा ने आइवरी बेज लहंगा पहना था जिसपर नेट वर्क था। इस लहंगे के साथ सारा ने केप स्टाइल में दुपट्टा कैरी किया जिसपर बारीक डिटेल वर्क था।
कांस में भी वह डेब्यू कर चुकी हैं। यहां भी वह अबु जानी की ड्रेप साड़ी में नजर आई। ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी को सारा ने रैट्रो स्टाइल में बांधा था और ब्लाउज भी कुछ वैसा ही था।
तो देखा आपने सारा की ये 5 हैवी लंहगे और साड़ियां। बिलकुल देसी और सिंपल रहने वाली सारा जब लग्जरी आउटफिट चुनती हैं तो वो भी एकदम हटके होते हैं आपको इन 5 ड्रेसेज में सबसे ज्यादा सुंदर कौन सी ड्रेस लगी।