नाक के बारे में ये बातें शायद नहीं जानते होंगे आप!

punjabkesari.in Tuesday, Nov 21, 2017 - 06:23 PM (IST)

चेहरे की खूबसूरती में नाक सबसे अहम होता है। इसके साथ हम खुशबू और दुर्गंध को महसूस कर सकते हैं। यह हमारे चेहरे का नक्शा बनाती और बिगाड़ती भी है। हर व्यक्ति की नाक की शेप अलग-अलग तरह की होती है। आइए जाने नाक से जुड़ी कुछ आश्चर्यजनक बातें। 

दो व्यक्ति नहीं सूघ सकते एक गंध
जिस तरह फिंगरप्रिंट अलग-अलग होते हैं उसी तरह हर इंसान की 'स्‍मैलप्रिंट' भी अलग होती है। आपको यह जानकर हैरानी होगी की दो व्यक्ति एक तरह की चीज की खुश्बू एक साथ नही लें सकता। नाक में एक ब्लाइंड सैंट स्पॉट होता है, जिसकी मजज से चीजों की गंध लेने में मदद मिलती है। 

डर महसूस करती है नाक
हम सब जानते हैं कि हमारी सोच से हम डर को महसूस कर सकते हैं लेकिन असल में नाक डर की गंध को महसूस करती है। नाक डर,खुशी और कामोत्तेजना की गंध को भी महसूस कर सकती है।

हजारों तरह की गंध सूघती है नाक
नाक बहुत तेज होती है और आपको यह जानकर हैरानी होगी कि नाक से आप लगभग पचास हजार किस्म की गंध को सूंघ सकते है।

पुरूषो से ज्यादा महिलाओं की नाक तेज
महिलाओं का सूंघने की क्षमता मर्दों के मुकाबले ज्यादा तेज होती है। 

नाक नहीं, सूंघती है दिमाग
हम लोग समझते है कि नाक से हमें अच्छी और बुरी खुश्बू का अहसास होता है लेकिन हंम लोग अपनी नाक से नहीं बल्कि अपने दिमाग से सूंघते हैं, नाक तो केवल जरिया है।

 

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static