मानसून में Tasty और Crispy पापड़ Pizza खाने का मजा लेना है, तो ट्राई करें ये रेसिपी
punjabkesari.in Friday, Jul 12, 2024 - 06:40 PM (IST)
नारी डेस्क- एक ऐसी डिश है जिसे बच्चे हो या बड़े सभी खाना बेहद पसंद हैं- वो है पिज्जा। इसलिए आज हम लेकर आएं हैं खास आपके लिए एक खास तरह का पिज्जा जिसे पापड़ पिज्जा के नाम से जाना जाता हैं क्योंकि ये पापड़ से तैयार किया जाता हैं। इसे बनाना बेहद आसान है और हमारी रेसिपी की मदद से आप इसे 5 मिनट में तैयार करके इस कुरकुरे चटपटे पिज्जा का मजा उठा सकते हैं। अगर घर में आचानक मेहमान आ जाएं तो ये डिश बनाना परफैक्ट आपशन रहेगा। आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि और जरुरी सामग्री के बारे में-
सामग्री (Ingredients)
पापड़ – 2
चीज कद्दूकस – 2 टी स्पून
प्याज बारीक कटा – 1
गाजर बारीक कटी – 1 टेबल स्पून
टमाटर बारीक कटा – 1
चिली फ्लेक्स – 1/4 टी स्पून
टोमेटो सॉस – 1 टेबल स्पून
काली मिर्च पाउडर – 1/4 टी स्पून
ऑरिगेनो – 1/4 टी स्पून
शिमला मिर्च बारीक कटी – 1/2
तेल – 1 टी स्पून
नमक – स्वादानुसार
विधि (Recipe)
सबसे पहले प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च और गाजर को लेकर इनके बारीक-बारीक टुकड़े कर लें।
इसके बाद चीज को कद्दूकस कर लें। अब एक मिक्सिंग बाउल लें और उसमें सारी सब्जियां डालकर मिक्स करें और अलग रख दें।
अब एक दूसरी बाउल में टमाटर सॉस, चिली फ्लेक्स डालकर चम्मच की मदद से मिला लें।
अब इस मिश्रण में ऑरिगेनो और स्वादानुसार नमक डालकर एक बार फिर मिक्स कर लें।
मिश्रण बनाने के बाद अब एक नॉनस्टिक पैन/तवा लें और उसे धीमी आंच पर गरम करने के लिए रख दें।
तवे पर थोड़ा सा तेल डालकर फैला दें। कच्चा पापड़ लेकर उसे तवे पर रखें और ऊपर से टोमेटो सॉस का पेस्ट डालकर पापड़ पर लगा दें।
फिर इसके ऊपर कटी हुई सब्जियां डालें और ऊपर से चीज को स्प्रेड कर दें।
अब नॉन स्टिक पैन को ढककर 2-3 मिनट सेक लें।
बस तैयार हो गया आपका पापड़ पिज्जा।