यहां औरतें धागे-मौली की बजाए बांधती हैं अपनी ब्रा(Pics)

punjabkesari.in Wednesday, Oct 05, 2016 - 05:54 PM (IST)

आपने बहुत बार मन्त मांगने के लिए पेड़ों पर लोगोें को धागे या मौली बांधते देखा होगा लेकिन आज हम आपको जिस जगह के बारे में बता रहें हैं। जहां पर मन्नत मांगने के लिए ऐसा कुछ नही करना पड़ता बल्कि यहां पर महिलाएं ब्रा को तारों से लटकाती है। 

 

बात यह है कि हर सास यहां पर हजारों की संख्या में लोग घूमने आते हैं और यह अजीबो-गरीब हरकतों के कारण दुनिया भर में फेमस है। यहां पर पहली बार 1999 में क्रिसमिस और नए साल में सिर्श 4 ब्रा को बंधा देखा गया था। यह जगह न्यूजीलैंड के सेंट्रल ओटैगो पर स्थित कार्डरोना ब्रा फेंस दूूर-दूर से लोग इस जगह पर घूमने के लिए आते है। कार्डरोना में आने वाली ज्यादातर हर महिला अपनी ब्रा यहां तारों पर टाग देती है। 

 

हालाकि यहां पर हज़ारों की संख्या में इन तारों से ब्रा को उतारा जा चुका है और फिर भी औरतें यहां पर ब्रा बांध ही देती हैं। इसी कारण लोग इसे टूरिस्ट डैस्टिनेशन मानते हैं। कुछ लोगों का मानना है कि यहां पर पहले कुछ औरतें नशे में अपनी ब्रा को बांध कर चली गई थी। समय बीतने के बाद इनकी गिनती लाखों में पहुंच गई है। अब यह संख्या लगातार बढ़ रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static