रिलेशनशिप में ना दोहराएं Kareena Kapoor की ये गलतियां, वरना रिश्ते में आ जाएगी दरार

punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2023 - 06:56 PM (IST)

करीना कपूर ने भले ही सैफ अली खान से शादी कर ली है पर एक्ट्रेस का शाहिद कपूर के साथ रिश्ता अभी भी लोगों की जेहन में है। एक्ट्रेस का ये रिश्ता शादी के मुकाम तक तो नहीं पहुंचा पर हमें काफी कुछ सिखा गया। शाहिद और एक्ट्रेस ने 5 सालों तक डेट किया था। आज इतनी confident दिखने वाली करीना शाहिद के साथ अपने रिश्ते को लेकर बहुत ज्यादा इनसिक्योर थीं। इनसिक्योरिटीज अकसर किसी भी रिश्ते पर भारी पड़ती है। 

करीना ने किया था शाहिद के लिए सैक्रिफाइस

रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहिद के कहने पर करीना शाकाहारी बन गईं थीं। लेकिन ये बहुत बड़ी गलती है, किसी भी रिश्ते में हद से ज्यादा सैक्रिफाइस करने से बचना चाहिए।

PunjabKesari

जलन को सीखें हैंडल करना

अगर कोई लड़की आपके बॉयफ्रेंड से बात कर रही है तो आपको ओवररिएक्ट नहीं करना चाहिए। अपनी जलन को हैंडल करना सीखें।

न करें जल्दबाजी

करीना कपूर ने शाहिद को अप्रोच किया था। रिश्ते के लिए अप्रोच करने का फैसला जल्दबाजी में न करें।

प्यार को जुनून न  बनने दें

रिपोर्ट्स की मानें तो शाहिद कपूर का जुनून बनते जा रहे थे। अपने प्यार को जुनून में न बदलने दें।

PunjabKesari

परिवार को मनाना है जरूरी

करीना कपूर के परिवार को शाहिद को खास पसंद भी नहीं था। इससे हमें ये सीख मिलती है कि अगर आप रिश्ते को लेकर सीरियस हैं तो पहले अपने परिवार को मनाएं। परिवार की राजमंदी बहुत जरूरी होता है। 

इन बातों का भी रखें ध्यान

अपने रिश्ते में आपको इन सभी बातों का ध्यान रकना चाहिए वरना आपका भी ब्रेकअप हो सकता है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Charanjeet Kaur

Related News

static