भारत की पहली ट्रांसजेंडर ऑपरेटर हैं जोया खान, करेंगी सर्विस सेंटर का संचालन
punjabkesari.in Monday, Jul 06, 2020 - 01:44 PM (IST)
आज हम जिस युग में रह रहे हैं वहां सभी एक सामान हैं। एक समय ऐसा था जब LGBT समुदाय के प्रति लोगों की सोच अलग थी लेकिन अब लोग उनको भी स्वीकारने लगे हैं और तो और इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर सभी को गौरव महसूस होगा। दरअसल सरकार ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को पैरामिलिट्री फ़ोर्स में ऑफ़िसर के रूप में नियुक्त करने का सोच रही है।
इसी बीच एक और खबर सामने आई जो कि गुजरात के वडोदरा की है। जहां एक कॉमन सर्विस सेंटर में काम करने वाली भारत की पहली ट्रांसजेंडर ऑपरेटर हैं जिसका नाम जोया खान है।
ट्रांसजेंडर सुमदाय को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर करेंगी सक्रिय
जोया खान का मुख्य मकसद ट्रांसजेंडर समुदाय को डिजिटल रूप से साक्षर बनाना है और उनकी मदद करके उन्हें बेहतर अवसर देने का है। जोया ने टेली मेडिसिन कंसल्टेशन के साथ सीएससी का काम शुरू किया है।
Zoya Khan is India's first transgender operator of Common Service Centre from Vadodara district of Gujarat. She has started CSC work with Tele medicine consultation. Her vision is to support transgender community in making them digitally literate & give them better opportunities. pic.twitter.com/L0P9fnF2JT
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) July 4, 2020
रविशंकर प्रसाद ने भी सराहा
वहीं इस की जानकारी खुद केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, रविशंकर प्रसाद ने दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा जोया खान गुजरात के वडोदरा जिले से कॉमन सर्विस सेंटर की भारत की पहली ट्रांसजेंडर ऑपरेटर हैं। उन्होंने टेलीमेडिसिन परामर्श के साथ सीएससी काम शुरू किया है। उनका विजन ट्रांसजेंडर समुदाय को डिजिटल रूप से साक्षर बनाने और उन्हें बेहतर अवसर प्रदान कराने में उनका समर्थन करने की है।
वहीं आपको ये भी बता दें कि कॉमन सर्विस सेंटर हमारी भारत सरकार द्वारा जो दूर दूर के इलाके हैं जैसे कि गांव, वहां के इलाकों में ई-सर्विस पहुंचाने के लिए दी जाने वाली ये एक सुविधा है। जहां कंप्यूटर और इंटरनेट की उपलब्धता ना के बराबर होती है वहां यह सर्विस दी जाती है।