''शादी कर लो बुड्ढी हो रही हो'', यूजर्स के कमेंट देख आग बबूला हुईं जरीन खान, दिया मुंह तोड़ जवाब
punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 12:05 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों को ऐसा जवाब दिया कि लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, एक यूज़र ने उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट पर भद्दा कमेंट किया,“शादी कर लो, बुड्ढी हो रही हो।” लेकिन जरीन ने इसे नजरअंदाज नहीं किया और बड़े मजेदार अंदाज़ में उस ट्रोल को सबक सिखा दिया।
जरीन खान का बोल्ड और मजेदार जवाब
जरीन खान ने उस कमेंट का जवाब देने के लिए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जो ना सिर्फ मजेदार था बल्कि सोचने पर भी मजबूर करता है। उन्होंने वीडियो में कहा,“हाल ही में मैंने अपनी पोस्ट पर कुछ कमेंट्स पढ़े और उनमें से एक कमेंट बहुत अलग था 'शादी कर लो बुड्ढी हो रही हो।' मतलब क्या? शादी कर लूंगी तो फिर से जवान हो जाऊंगी?” जरीन ने इस सोच का मजाक उड़ाते हुए बताया कि ये कैसा लॉजिक है? क्या सच में लोग ये मानते हैं कि शादी करने से उम्र रुक जाती है या सब कुछ ठीक हो जाता है?
जरीन यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने और भी गंभीर बातें उठाईं। उन्होंने कहा कि खासकर हमारे समाज में, शादी को हर परेशानी का इलाज मान लिया जाता है, खासकर औरतों के लिए। उन्होंने आगे कहा,“मुझे नहीं पता ये सोच सिर्फ हमारे देश में है या पूरी दुनिया में, लेकिन हर कोई मानता है कि शादी ही हर परेशानी का हल है। औरत अगर कुंवारी है तो उसे ‘समस्या’ मान लिया जाता है, जिसका हल सिर्फ शादी है।”
“अगर कुछ अच्छा नहीं कर रहा तो उसकी शादी कर दो?”
जरीन ने भारतीय समाज की उस सोच की भी आलोचना की जहां अगर कोई इंसान अपनी जिंदगी में सफल नहीं हो रहा होता, तो परिवार वाले कहते हैं,“शादी कर दो, सब ठीक हो जाएगा।” उन्होंने कहा,“सोचिए, अगर कोई इंसान अपनी ज़िम्मेदारियां खुद नहीं निभा पा रहा तो क्या उसे किसी और की ज़िंदगी में शामिल करना सही होगा? वो अपनी ज़िंदगी तो बर्बाद करेगा ही साथ में उस इंसान की भी जो उसके साथ शादी करेगा।”
ये भी पढ़े: अयोध्या में बुजुर्ग मां को परिवार ने सड़क किनारे छोड़ा, घटना का VIDEO सीसीटीवी में कैद
"शादी कोई जादू नहीं है"
जरीन खान ने बहुत सही सवाल पूछा, “क्या शादी कोई जादू है? जिससे सब एकदम सही हो जाएगा?” उन्होंने बताया कि आजकल शादियां ज्यादा समय तक टिकती नहीं हैं। बहुत सी शादियां तो दो-तीन महीने में ही टूट जाती हैं। ऐसे में ये सोचना कि शादी करने से सब कुछ ठीक हो जाएगा, बिल्कुल गलत है।
कटरीना कैफ से तुलना ने बढ़ाई परेशानियां
जरीन खान ने 2010 में सलमान खान की फिल्म ‘वीर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म तो चर्चा में रही, लेकिन जरीन की तुलना कटरीना कैफ से होने लगी, जिससे उनके करियर में मुश्किलें बढ़ गईं। बॉलीवुड में आने से पहले जरीन एक मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम करती थीं। उन्होंने मेहनत से एक्टिंग में कदम रखा, लेकिन इंडस्ट्री में पहचान बनाना उनके लिए आसान नहीं था।
जरीन खान का ये जवाब सिर्फ एक ट्रोल को जवाब नहीं था, बल्कि समाज में फैली उस सोच पर एक तमाचा था जो औरतों की उम्र, शादी और उनकी ज़िंदगी को लेकर बेवजह सवाल करता है।