Prince Narula के साथ डिवोर्स रूमर्स पर Yuvika का बड़ा बयान, कहा- पेरेंट्स बनने के बाद...
punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 05:05 PM (IST)

नारी डेस्क: रोडीज और बिग बॉस के एक्स विनर प्रिंस नरुला और एक्ट्रेस युविका चौधरी पिछले कुछ समय से अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में उनके रिश्ते को लेकर कुछ अफवाहें फैली थी, खासकर जब से युविका ने अक्टूबर मे बेटी को जन्म दिया था। लेकिन अब युविका ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए साफ किया है कि उनके और प्रिंस के बीच सब कुछ ठीक है। आइए जानते हैं, युविका ने इन अफवाहों पर क्या कहा और उनके रिश्ते में क्या बदलाव आए हैं।
युविका ने बताया अफवाहों का सच
युविका चौधरी ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में प्रिंस नरूला से अलग होने की खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी। जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके और प्रिंस के बीच शादी में कोई दिक्कतें थी, तो युविका ने इन अफवाहों को पूरी तरह से नकारा। युविका ने कहा, "हम दोनों के लिए यह एक नया सफर है, और मैंने कभी इन अफवाहों पर रिएक्शन नहीं दिया पर प्रिंस बहुत इमोशनल हैं और इन रूमर्स से वह काफी प्रभावित हुए थे।"
अफवाहों पर चुप्पी क्यों थी जरूरी?
युविका ने इस दौरान ये भी बताया कि उन्होंने अफवाहों पर चुप रहने का फैसला क्यों किया। उन्होंने कहा, "मुझे कभी-कभी लगता है कि चीजों को साफ करने की ज़रूरत नहीं होती है। एक समय पर जब मैंने कहा कि प्रिंस बिजी हैं, तो मेरा मतलब था कि वह काम में व्यस्त हैं। इसके बाद कुछ लोगों ने यह कयास लगाए कि मैं अपनी मां के घर पर रह रही हूं, क्योंकि मेरे घर पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था।" युविका ने कहा कि उन्हें इन सब चीजों को लेकर लोगों को कुछ समझाने की कोई जरूरत महसूस नहीं हुई।
ये भी पढ़े: Urvashi Rautela का Paris लुक चर्चा में, लोग बोले - ये क्या पहन लिया?
पेरेंट्स बनकर और भी करीब आया कपल
युविका ने यह भी बताया कि उनका और प्रिंस का रिश्ता अब पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हो गया है। उन्होंने कहा, "हमने दोस्त बनने से लेकर डेटिंग, फिर शादी और अब पेरेंट्स बनने तक, हर फेज को अनुभव किया है। यह सफर हमारे लिए बहुत खास है। हमने अच्छे और बुरे दोनों दिन देखे हैं।" युविका ने आगे कहा, "जैसे-जैसे हम आगे बढ़ रहे हैं, हमें यह एहसास हो रहा है कि इस सफर ने हमें एक-दूसरे के और करीब ला दिया है।"
पेरेंट्स बनने के बाद, उनका रिश्ता और भी मजबूत हुआ है। हर फेज के साथ उनका प्यार और समझ भी बढ़ा है, और इस नए जीवन के सफर में वे एक-दूसरे के और करीब आ गए हैं।