कोरोना के चलते Youtuber भुवन बाम के माता-पिता का निधन, बोले- शुरू से जीना सीखना पड़ेगा
punjabkesari.in Sunday, Jun 13, 2021 - 11:28 AM (IST)
कोरोना महामारी ने कई परिवारों को उजाड़ दिया है। आम लोगों से लेकर स्टार्स तक ने कोरोना के चलते अपने करीबियों को हमेशा के लिए खो दिया है। हाल ही में एक्ट्रेस मल्लिका दुआ की मां का कोरोना के कारण निधन हो गया है। वहीं अब फेमस यूट्यूबर भुवन बाम के सिर से भी मां-बाप का साया उठ गया है। उनके पेरेंट्स का कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया है। इस बात की जानकारी खुद भवन ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।
भुवन ने इंस्टाग्राम पर अपने माता-पिता संग कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसके साथ उन्होंने इमोशनल पोस्ट भी लिखा है। यूट्यूबर ने लिखा, 'कोविड के कारण मैंने अपनी दोनों लाइफलाइन को खो दिया। आई और बाबा के बिना कुछ भी पहले जैसा नहीं रहेगा। एक महीने में सब बिखर चुका है। घर, सपने, सब कुछ। मेरी आई मेरे पास नहीं है, बाबा मेरे साथ नहीं है। अब शुरू से जीना सीखना पड़ेगा। मन नहीं कर रहा।'
भुवन ने आगे लिखा, 'क्या मैं एक अच्छा बेटा था? क्या मैंने उन्हें बचाने के लिए काफी कुछ किया? मुझे इन सवालों के साथ हमेशा के लिए जीना होगा। उन्हें फिर से देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। काश वो दिन जल्दी आए।'
आपको बता दें पिछले साल यानि 2020 में खुद भुवन बाम कोरोना की चपेट में आ गए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। साथ ही उन्होंने बताया था कि वह घर पर ही थे लेकिन उनके पिता की तबीयत कुछ सालों से खराब चल रही थी। जिसका इलाज चल रहा था। वहीं भुवन के बाद उनके माता-पिता कोरोना की चपेट में आ गए थे।