प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर सोने-चांदी की पीतांबरी धारण करेंगे रामलला, कल से मंदिर में नहीं होंगे VIP दर्शन

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 06:40 PM (IST)

नारी डेस्क:  मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर भव्य और दिव्य रामलला की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह शनिवार से शुरू हो रहा है। यह समारोह 11 से 13 जनवरी तक आयोजित होगा जिसमें आम लोगों को भी शामिल किया जाएगा, जो पिछले साल ऐतिहासिक समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे। मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, करीब 110 आमंत्रित वीआईपी भी इसमें शामिल होंगे।

PunjabKesari
प्रतिष्ठा द्वादशी के पहले दिन राम लला को पीतांबरी पहनाई जाएगी। इसे दिल्ली में तैयार किया जा रहा है। सोने और चांदी के धागों से इसकी बुनाई और कढ़ाई की जा रही है। यह आज अयोध्या पहुंचेगा, जिसे राम लला 11 जनवरी को धारण करेंगे और दर्शन देंगे। महोत्सव 11 से 13 जनवरी तक चलेगा, जिसमें 11 जनवरी विशेष महत्वपूर्ण है। समारोह की शुरुआत रामलला के अभिषेक से होगी। सुबह 10 बजे से रामलला के पूजन और अभिषेक की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिस तरह से प्राण प्रतिष्ठा समारोह में रामलला का अभिषेक किया गया था, उसी तरह प्रतिष्ठा द्वादशी पर रामलला का पंचामृत, सरयू जल से अभिषेक किया जाएगा। 

PunjabKesari
अभिषेक-पूजन के बाद ठीक 12:20 बजे रामलला की महाआरती होगी। श्री राम मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक इसमें करीब 110 वीआईपी भी शामिल होंगे। वहीं, अंगद टीला स्थल पर जर्मन हैंगर टेंट लगाया गया है, जिसमें 5,000 लोगों की मेजबानी की जा सकती है। आम लोगों को मंडप और यज्ञशाला में प्रतिदिन आयोजित शास्त्रीय सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, अनुष्ठानों और राम कथा प्रवचन समेत भव्य कार्यक्रम देखने का मौका मिलेगा। 

PunjabKesari
11 जनवरी से अंगद टीला से श्रद्धालुओं की निकासी होगी। अभी तक रामजन्मभूमि पथ से रामलला के दर्शनार्थियों की निकासी होती है। 11 से 13 जनवरी तक आरती व वीआईपी पास जारी नहीं किये जायेंगे।  रामलला के दर्शन सुबह 06:30 बजे से शुरू हो जायेंगे। आरती पास नहीं बनेंगे, इसलिए श्रद्धालु श्रीरामलला की आरती देखते हुए दर्शन कर सकेंगे। इसी तरह दोपहर व शयन आरती के दौरान भी श्रद्धालु आरती देखते हुए दर्शन कर पायेंगे।

PunjabKesari

रामलला की प्रतिष्ठा द्वादशी को लेकर रामजन्मभूमि पथ से लेकर राम मंदिर परिसर तक भव्य सजावट की जा रही है। रामजन्मभूमि पथ पर तोरण द्वार बनाये जा रहे हैं। पूरे पथ से लेकर परिसर तक विशेष लाइटिंग की जा रही है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर तीन दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत शहर को फूलों और बिजली की झालरों से सजाया जा रहा है। इसके लिये अयोध्या धाम और कैंट के सभी प्रमुख स्थल और चौराहों की सजावट हो रही है। 

PunjabKesari

जगह-जगह पेड़ भी रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा रहे हैं। कई स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट बनाये गये हैं। कैंट अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन व रामघाट हाल्ट पर भी श्रद्धालुओं को आश्रय मिलेगा।  श्रद्धालुओं के रात्रि विश्राम के लिये स्थापित रैन बसेरे के अलावा कैंट अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन व रामघाट हाल्ट स्टेशन पर भी व्यवस्था की गयी है।  प्रतिष्ठा द्वादशी के साथ महाकुंभ मेले को देखते हुए साकेत भवन, निषाद राज गुहा शेल्टर होम, कल्याण मण्डप और सभी मल्टीलेवल पाकिर्ंग में आश्रम की सुविधा प्रदान की गयी है। पर्यटन निगम की ओर से निर्मित की जा रही टेंट सिटी में नगर निगम की ओर से दी जाने वाली सुविधा भी दी जा रही है, वहीं पुलिस प्रशासन ने पूरे अयोध्या क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static