यामी गौतम को मिला नरेंद्र मोदी से मिलने का मौका, पीएम से मुलाकात के बाद बेहद खुश दिखी एक्ट्रेस
punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 03:24 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री यामी गौतम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की है। यामी गौतम धर प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में शुमार की जाती हैं, जो अपनी हर फिल्म से गहरी छाप छोड़ती हैं। पिछले कुछ सालों में उन्होंने बैक-टू-बैक दमदार फिल्में दी हैं, और उनकी फिल्म आटिर्कल 370 पूरे साल छाई रही। इस फिल्म को दर्शक और समीक्षक दोनों से खूब प्यार मिला।
यामी गौतम के लिए गर्व और खुशी का पल था, जब उन्होंने दिल्ली में शुक्रवार को नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। वह यहां एक कॉन्क्लेव का हिस्सा बनीं, जहां उन्होंने 'इंडियाज गॉट टैलेंट नाउ एट ए ग्लोबल स्टेज' टॉपिक पर अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री और उसकी ग्लोबल पहचान को लेकर अपनी राय रखी। यामी गौतम धर ने एक खास सेशन में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई, जहां देश के टॉप लीडर्स और विजनरीज़ एक साथ आए थे।
इस दौरान अभिनेत्री को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का सम्मान मिला, एक ऐसा लम्हा जो उनके लिए गर्व और प्रेरणा से भरा रहा। यामी के लिये यह शानदार करियर और दमदार परफॉर्मेंस का ही नतीजा है कि वो आज इस मुकाम पर पहुंची हैं। खास बात ये है कि मोदी पहले भी आटिर्कल 370 की तारीफ कर चुके हैं, और इस फिल्म में यामी की परफॉर्मेंस को हर तरफ से सराहना मिली थी। यामी गौतम धर ने हाल ही में धूम धाम में अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से फिर साबित कर दिया कि वो कितनी वर्सेटाइल एक्ट्रेस हैं।
एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो इस दौरान वह ट्रेडिशनल इंडियन आउटफिट में बेहद ही प्यारी लग रही थी, देश के प्रधानमंत्री से मिलने की खुशी उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही थी। बता दें कि इस कार्यक्रम में सिर्फ यामी ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड और टेलीविजन के कई जाने-माने चेहरे भी मौजूद थे। उन सभी को पीएम से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ।