देश ने खो दिए सेना के 10 जवान, आज जाबांजों को नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Friday, Jan 23, 2026 - 11:36 AM (IST)

नारी डेस्क:  जम्मू और कश्मीर के डोडा जिले में एक दुर्घटना में मारे गए दस सेना के जवानों के लिए एक पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया। एयर कमोडोर ए. श्रीधर, एयर ऑफिसर कमांडिंग जम्मू एयर फोर्स स्टेशन; भीम सेन टूटी, आईजीपी जम्मू जोन, और लेफ्टिनेंट जनरल पी के मिश्रा, जीओसी व्हाइट नाइट कोर, सहित अन्य साथी अधिकारियों ने पुष्पांजलि समारोह के दौरान पुष्पांजलि अर्पित की। जिन सेना कर्मियों ने अपनी जान गंवाई, उनमें सवार मोनू, सवार जोबनजीत सिंह, सवार मोहित, दफादार (DFR) शैलेंद्र सिंह भदौरिया, सिपाही समिरन सिंह, सिपाही प्रद्युम्न लोहार, सवार सुधीर नरवाल, नायक हरे राम कुंवर, सिपाही अजय लाकरा और सवार रिंखिल बलियान शामिल थे।

PunjabKesari
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुखद सड़क दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। एक्स पर एक पोस्ट में, पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्र के लिए सेना कर्मियों की सेवा को हमेशा याद रखा जाएगा। पीएम मोदी ने लिखा- "डोडा में हुई दुर्घटना से गहरा दुख हुआ, जिसमें हमने अपने बहादुर सेना कर्मियों को खो दिया। राष्ट्र के लिए उनकी सेवा को हमेशा याद रखा जाएगा। घायल जल्द से जल्द ठीक हों। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है," ।

PunjabKesari
यह घटना जम्मू और कश्मीर के डोडा जिले में एक सेना के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद हुई, जिसके परिणामस्वरूप इन दस जवानों की मौत हो गई। दुर्घटना में इतने ही कर्मी घायल भी हुए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह घटना भद्रवाह के खन्नी टॉप इलाके में हुई, जिसके बाद तत्काल बचाव और राहत अभियान शुरू किया गया। व्हाइट नाइट कोर के अनुसार, खराब मौसम में खतरनाक इलाके से गुजरते समय ऑपरेशन के लिए सैनिकों को ले जा रहा सेना का वाहन सड़क से फिसल गया।  इसमें कई लोग हताहत हुए हैं, जिनमें कुछ की मौत भी हो गई है। 

PunjabKesari
हादसे के तुरंत बाद, सेना और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और मुश्किल इलाके और खराब मौसम की स्थिति के बावजूद बचाव अभियान शुरू किया। घायल जवानों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया और बाद में विशेष मेडिकल इलाज के लिए उधमपुर एयरलिफ्ट किया गया।   11 घायल जवानों में से 10 गंभीर रूप से घायल जवानों को कमांड हॉस्पिटल उधमपुर एयरलिफ्ट किया गया है। मृत सैनिकों के शव उनके परिवारों को भेजे जा रहे हैं। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, सड़क पर बर्फ होने के कारण यह सड़क दुर्घटना हुई,"।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static