'खटिया खड़ी कर दी...' वर्ल्ड कप में भारत की बेटियों की जीत से गदगद Bollywood, यूं दी बधाई

punjabkesari.in Monday, Jan 30, 2023 - 10:58 AM (IST)

रविवार का दिन भारतीय लोगों के लिए ऐतिहासिक बन गया है। भारत की बेटियों ने रविवार को पहला वुमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास अपने नाम कर लिया है। इस बार पहली बार आईसीसी के द्वारा महिलाओं के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया था। यह मैच साउथ अफ्रीका में हुआ यहां भारतीय महिलाओं ने इंग्लैंड की टीम को हराकर जीत अपने नाम की और पहली बार चैंपियन बनी। भारत के लिए यह बहुत ही खुशी और गर्व का पल है। ऐसे में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटिज ने ट्वीट करके महिलाओं को बधाई दी है। 

ट्वीट करते हुए दी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने बधाई 

वुमेंस अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में महिलाओं की इस ऐतिहासिक जीत से हर कोई बहुत ही खुश है। ऐसे में कई बॉलीवुड स्टार्स जैसे अजय देवगन, अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, ईशा देओल ने महिलाओं को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर ट्वीट किए हैं। 

अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि - '#U19T20World Cup, वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए क्या क्लिनिक्ल ऑल राउंड परफॉर्मेंस दी है। लड़कियों को इस ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई। भारत के लिए यह बहुत ही गौरव का क्षण है।' 

ईशा देओल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि - 'बधाई हो लड़कियों, शानदार।' 

 

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि - 'टी 4542, भारतीय चैंपियंस!! ब्रिटिशों को पीछे करके महिलाओं ने U19 वर्ल्ड कप क्रिकेट की चैपियंस बनी हैं। खटिया खड़ी कर दी ।' 

 

अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि - 'हमारी 19 साल से कम उम्र की क्रिकेट टीम की बच्चियों को हार्दिक शुभकामनाएं और दिल से आभार और बधाई #U19T20WorldCup में हमें शानदार जीत दिलाने के लिए आप सभी की जय हो।' 

 

काजोल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि - 'विश्व चैंपियन #U19T20WorldCup #WomenInBlue को जाता है। आप ने हम सभी को गौरवान्वित किया है।' 

 

इसके अलावा अनुष्का शर्मा, करीना कपूर खान, सिद्धार्थ मल्हौत्रा ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में महिलाओं की इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी है। 

इंगलैंड को 7 विकेटों से हराकर रचा इतिहास  

आपको बता दें कि पहला वुमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2023 साउथ अफ्रीका के पोटचेफ्सट्रूम में खेला गया था। पहली बार महिलाओं के द्वारा अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 7 विकेट से मात दी है और वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की है। भारतीय महिलाओं की शुरुआत भले ही खराब हुई थी लेकिन गेंदबाजों ने मैदान में उतरकर बाजी अपने नाम की । 

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

palak

Related News

static