घर पर तैयार करें दलिए के ये 3 फेस पैक, लौट आएगी चेहरे की खोई हुई रंगत
punjabkesari.in Tuesday, Dec 20, 2022 - 12:29 PM (IST)
सर्दियों के मौसम में रूखी और बेजान त्वचा की समस्या तो जैसे आम है। ठंड के चलते चेहरे पर नमी नहीं रहती और त्वचा की चमक कहीं खो सी जाती है। हीटर्स, ब्लोअर्स, गर्म पानी और धूम ये सभी चीजें स्किन को खराब करने का काम करती हैं, ऐसे में आप घरेलू चीजों से तैयार फेसपैक को इस्तेमाल कर अपने चेहरे की खोई हुई रंगत दोबारा पा सकते हैं।
आज हम आपको दलिया से स्किन पैक बनाने की विधि बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपनी स्किन को हेल्दी और चमकदार बना सकते हैं। इतना ही नहीं दलिया डेड स्किन की समस्या से भी राहत दिलाएगा। आइए जानते हैं बेदाग स्किन के लिए घर पर दलिया से कैसे तैयार करें फेसपैक?
दलिया और जैतून के तेल का फेसपैक
जरूरी सामान
5 चम्मच दलिया (भिगी हुई)
2 चम्मच जैतून का तेल
1 चम्म्च ग्लिसरीन
फेस मास्क बनाने का तरीका
1. सबसे पहले भिगी हुई दलिया को अच्छी तरह पीस लें।
2. उसके बाद एक कटोरी में दलिया का पेस्ट डालें फिर इसमें जैतून का तेल और ग्लिसरीन डालें।
3. अब इन सारे मिश्रण को आपस में अच्छी तरह मिलाकर फेस मास्क तैयार कर लें।
4. तैयार किया गया फेस मास्क चेहरे पर लगाएं।
5. 30 मिनट तक मास्क चेहरे पर ऐसी ही लगा रहने दें फिर हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
6. ऐसा हफ्ते में एक बार करें।
दलिया और ओट्स का फेसपैक
जरूरी सामान
1 चम्मच दलिया
1 चम्मच ओट्स
1 चम्मच नारियल तेल
पानी आवश्यकतानुसार
फेस मास्क बनाने का तरीका
-एक बाउल में दलिया, नारियल तेल, ओट्स और पानी मिला लें और इसे मिक्सी में ब्लेंड कर स्मूद पेस्ट बना लें।
-आप चाहें तो रात में दलिया भिगोकर सुबह आसानी से इसका पेस्ट बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं।
-इस मिश्रण को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाकर रखें।
-जब फेस पैक सूख जाए तब हाथों को गीला करके इसे धीरे-धीरे मलें। इसके बाद चेहरे को धो लें।
-इसके बाद चेहरे पर मॉश्चराइजर लगा लें। अच्छे रिजल्ट्स के लिए इस पैक को हफ्ते में दो बार लगाएं।
दलिया और दही
इनमें एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी- बैक्टीरियल गुण होते हैं। ऐसे में इनका फेसपैक बनाकर लगाने से चेहरे के डेड स्किन सेल्स को रिपेयर कर साफ और निखरी त्वचा दिलाने में मदद करते हैं। इसका फेसपैक बनाने के लिए 1-1 चम्मच दलिया, दही लेकर उसमें नींबू के रस की कुछ बूंदें डालकर मिक्सी में पीसकर पेस्ट तैयार करें। इसे फेसपैक को चेहरे व गर्दन पर 10 मिनट तक लगाएं। बाद में चेहरे को ताजे पानी से धोएं।