Budget Fashion: क्यों खरीदने के बजाए रेंट पर लेना चाहिए ब्राइडल लहंगा?
punjabkesari.in Thursday, Mar 12, 2020 - 01:40 PM (IST)
शादी का दिन हर लड़की के जीवन का सबसे खास दिन होता है। लेकिन यह दिन हर लड़की पर भारी खर्चा भी लेकर आता है। ब्राइडल लहंगे से लेकर फुटवियर तक हर आर्टिकल में दुल्हन का किया हुआ खर्चा मानों दिखना लाज्मी है। तभी तो हम हर दुल्हन का इंटरनेट पर किया हुआ सबसे ज्यादा बार पुछा गया सवाल का जवाब लाए है। उससे पहले आपको बतादें कि वो सवाल है क्या ? दरअसल, इंटरनेट पर बार-बार एक ही सवाल पूछा गया था कि 'क्या ब्राइडल लहंगा खरीदना चाहिए या रेंट पर लेना चाहिए ?' तो हमारे पास इसका जवाब है कि आपको ब्राइडल लहंगा रेंट पर ही लेना चाहिए। इस बात का प्रूफ है ये बातें...
-फेवरेट डिज़ाइनर के लहंगे को भी कर सकते है रेंट
-बचाए हुए पैसे आएंगे कहीं और काम
-आपको पैसों की कमी के क्लारन खरीदना पड़ेगा सस्ता लहंगा
-शादी के बाद लहंगा संभालने की नहीं होगी फिक्र
-समय को भी बचाएगा
-आपके बजट में होगी बात
-काफी प्रैक्टिकल है यह फैसला