कौन है चटोरी रजनी ? जिसका दुख देख फैंस की भरी आंखें, इस पोस्ट के बाद  सोशल मीडिया पर छाया मातम

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 06:49 PM (IST)

नारी डेस्क: मशहूर फ़ूड कंटेंट क्रिएटर चटोरी रजनी जैन इस समय बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। उनके बेटे तरण जैन ने 16 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया। एक सड़क दुर्घटना के चलते रजनी जैन ने अपने बेटे को खो दिया,  निश्चित रूप से यह उनके परिवार के लिए यह कठिन समय है। हाल ही में, उनके बेटे के IG पोस्ट पर उनकी एक टिप्पणी सामने आई, जो वाकई दिल तोड़ने वाली है।

PunjabKesari
इस मुश्किल घड़ी में सोशल मीडिया पर रजनी जैन और उनके परिवार के लिए संवेदनाएं भरी पड़ी हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रजनी का बेटा तरन, जो 11वीं क्लास में था, अपनी ट्यूशन से घर लौट रहा था तभी उसका एक्सीडेंट हो गया, जिससे उसकी जान चली गई। कथित तौर पर, यह घटना 17 फरवरी, 2025 को हुई थी। 19 फरवरी, 2025 को उसकी शोक सभा हुई थी।  5 फरवरी 2025 को राजनी ने जो रील शेयर की थी उसमें आखिरी बार तरण दिखाई दिए थे।

PunjabKesari
 तरन के निधन ने लोगों को सदमे में डाल दिया है, लोग उस समय की चर्चा कर रहे हैं जब उनकी मां ने उन्हें 10वीं कक्षा में उनके शानदार परिणाम के लिए एक कैमरा उपहार में दिया था, क्योंकि उन्हें फ़ोटो क्लिक करने का बहुत शौक था। तरन अक्सर अपनी मां रजनी जैन के वीडियो में दिखाई देते थे और अब ऐसे क्लिप इंटरनेट पर सामने आ रहे हैं, जिससे हर कोई हैरान है।  18 फरवरी, 2025 को ही रजनी ने अपने आईजी हैंडल पर दो पोस्ट के साथ अपने बेटे के निधन की पुष्टि की थी, जिसके बादकमेंट सेक्शन में शोक संदेशों की बाढ़ आ गई। 

PunjabKesari
एक यूजर ने लिखा-  "रजनी दी .. मुझे लगता है कि यह खबर सुनना मेरे जीवन का सबसे बड़ा झटका है .. मुझे समझ नहीं आ रहा है या मैं सोच भी नहीं सकता कि रजनी दी जीयेंगी कैसे (मेरे शब्दों के लिए क्षमा करें) लेकिन वह अपने परिवार के लिए बहुत समर्पित थीं .. खासकर अपने बेटे के लिए"।  स्टाग्राम और यूट्यूब पर फेमस होने के साथ-साथ राजनी ने फूड वॉरियर, शेरोज और गोल्डन अचीवर्स जैसे कई खिताब भी जीते हैं. उनकी रेसिपीज के लोग दीवाने हैं।  रजनी ने अपना यूट्यूब चैनल "चटोरी राजनी" के नाम से बनाया हुआ है. उन्होंने अब तक 2,023 वीडियो अपलोड किए हैं और उनके 377k सब्सक्राइबर्स हैं. वहीं, इंस्टाग्राम पर उन्हें 626K यूजर्स फॉलो करते हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static