WHO का बयान, कहा- कोरोना को रोकने में अभी भी देरी नहीं हुई
punjabkesari.in Tuesday, Aug 11, 2020 - 06:01 PM (IST)
कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे है, दुनिया में कोरोना के केस 2 करोड़ पार हो गए हैं वहीं मीडिया रिपोर्टस की मानें तो इस वायरस की चपेट में आने के कारण करीब साढ़े 7 लाख लोग जान गंवा चुके हैं। हालांकि इस वायरस की वैक्सीन बनने की खबरें सामने आ रही हैं लेकिन बीते दिनों WHO की तरफ से वैक्सीन न मिलने का बयान सामने आया था लेकिन हाल ही में WHO की तरफ से एक ऐसी खबर सामने आई है जिससे लोगों में उम्मीद की किरण जरूर उठेगी।
दरअसल हाल ही में WHO ने कहा कि कोरोना वायरस से जंग में अभी भी उम्मीद की किरण बाकी है , WHO के निदेशक टेडरस अधनोम ने जेनेवा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'मैं जानता हूं आप में से बहुत से लोग काफी दुख में हैं। पूरी दुनिया के लिए ये बहुत मुश्किल समय है लेकिन मैं सब को स्पष्ट कर दूं कि हमारे पास अभी भी उम्मीदें बची हैं। चाहे वो कोई भी देश हो, क्षेत्र हो, शहर हो या कोई कस्बा ही क्यों ना हो, कोविड-19 को रोकने में अभी भी बहुत देरी नहीं हुई है।'
एक तरफ जहां पूरी दुनिया में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं ऐसे में इस वक्त WHO का यह बयान लोगों को राहत दिला सकता है। वहीं टेडरस ने आगे कहा, 'साउथ-ईस्ट एशिया के देश, न्यूजीलैंड, रवांडा, कैरिबियन और प्रशांत के द्वीप भी वायरस से जल्द निजात पाने में सफल हुए हैं वहीं दूसरी तरफ फ्रांस, जर्मनी, साउथ कोरिया, स्पेन, इटली और ब्रिटेन जैसे उन देशों ने भी वापसी की है, जिन्हें कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया था। '
पाबंदियों को जल्द ही हटाया जा सकता है
अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में निदेशक टेडरस ने कहा , ' मेरा यह संदेश शीशे की तरह साफ हैं। अगर हम कोरोना वायरस को रोकने में कामयाब रहे तो समाज पर लगाई गई इन पाबंदियों को जल्द ही हटाया जा सकता है।'