जब आयुष्मान ने खोली थी करण जौहर की पोल, कहा- वो सिर्फ स्टार किड्स के साथ काम करते हैं
punjabkesari.in Thursday, Jun 18, 2020 - 11:32 AM (IST)
बॉलीवुड के सबसे फेवरेट स्टार सुशांत सिंह राजपूत को लोग आज भी उतना ही प्यार करते हैं लेकिन उनकी मौत की खबर ने सबको हैरान कर दिया था कि वो ऐसा कदम कैसे उठा सकते हैं। फिलहाल उनकी मौत की असल वजह अभी सामने नहीं आई है लेकिन अगर हम खबरों की माने तो सुशांत पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में थे। इतना ही नहीं खबरें ये भी आ रही हैं कि उन्हें इंडस्ट्री के कुछ कलाकारों ने उन्हें बैन कर दिया था जिसकी वजह से वे अकेले रह गए थे और शायद इसी कारण उन्होंने अपनी जान दे दी।
सुशांत की मौत के बाद उनके फैंस सीधे तौर पर करण जौहर को अपना निशाना बना रहे हैं इतना ही नहीं हाल ही में एक किताब मे लिखा बयान वायरल हो रहा है। ये बयान तब का है जब आयुष्मान से धर्मा प्रोडक्शन ने कहा था कि हम सिर्फ स्टार्स के साथ ही काम करते हैं।
इस किताब में आयुष्मान ने कहा है कि जब मैं आरजे था तो करण जौहर से इंटरव्यू के आखिर में उन्होंने मुझे अपने ऑफिस का लैंडलाइन नंबर दिया था। आयुष्मान ने आगे कहा कि मैं तो खुश था कि चलो मेरी लाइफ अब सेट है। अगले दिन मैंने नंबर डायल किया, बताया गया करण ऑफिस में नहीं हैं। दूसरे दिन, मैंने फिर कॉल किया, बताया गया कि वह बिजी हैं। आखिरकार अगले दिन मेरा भ्रम टूट गया, जब उन्होंने साफ तौर पर कहा, 'हम सिर्फ स्टार्स के साथ काम करते हैं और आपके साथ काम नहीं कर सकते।
This is how Ayushmann khurrana exposed Karanjohar once 👏 #JusticeForSushantSinghRajput#karanjohargang pic.twitter.com/KEMubK0zWK
— Brahmin_girl🌸 (@shizuka261) June 16, 2020
सुशांत का नहीं उठाते थे फोन
वहीं हाल ही में अब सुशांत की भी एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वो बता रहे हैं कि फोन नंबर तो दे देते हैं लेकिन फोन उठाते नहीं है।