क्या है बेल्स पाल्सी? एक्ट्रेस एंजेलिना जोली भी हो चुकी है इसका शिकार

punjabkesari.in Saturday, Jan 27, 2018 - 11:40 AM (IST)

हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस एंजेलिना जोली अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। पिछले काफी समय से वह अपने पति एक्टर ब्रैड पिट्ट से तलाक को लेकर चर्चा में रही। हाल में ही दिए एक इंटरव्यू में एंजेलिना ने बताया कि वह तलाक के बाद बेल्स पाल्सी नामक बीमारी से पीड़ित थी। यह बीमारी न्यूरोलॉजिकल कंडीशन की वजह से होती है।
PunjabKesari
क्या है बेल्स पाल्सी?
बेल्स पाल्सी बीमारी में चेहरे के किसी एक तरफ से मसल्स कमजोर हो जाती है। मरीज की स्थिति लकवा जैसी हो जाती है। इसमें चेहरा टेढ़ा हो जाता है। बहुत कम लोग इस बीमारी का शिकार होते है। 
PunjabKesari
बेल्स पाल्सी होने के कारण 
- स्ट्रेस
- डायबिटीज
- लंग इंफैक्शन 
- जेनेटिक 

बेल्स पाल्सी के लक्षण 
- खाने-पीने में परेशानी 
- आंखों में इंफैक्शन
- हंसने में परेशानी
- लार टपकना
- जुकाम 
- चेहरे पर कमजोरी 

इलाज
इस बीमारी से ग्रस्त 70 से 75% लोग तीन महीने में ठीक हो जाते हैं। कुछ ही लोग लंबे समय तक इस बीमारी से जूझते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static