Weekend Special: अचानक आ गए मेहमान तो झटपट बनाएं लजीज Cheese Balls

punjabkesari.in Sunday, Mar 20, 2022 - 12:53 PM (IST)

छुट्टी के दिन हर किसी का मन कुछ चटपटा या मसालेदार खाने का करता है। इसके अलावा वीकेंड में घर पर अक्सर मेहमान आ जाते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए खास चीज बॉल्स की रेसिपी लेकर आए। इसे आप मिनटों में बनाकर फैमिली व मेहमानों को सर्व करके उनका दिल खुश कर सकते हैं। चलिए जानते हैं चीज बॉल्स बनाने की रेसिपी...

सामग्री

उबले कद्दूकस किए आलू- 3
चीज कद्दूकस- 1/2 कप
बेसन/मैदा- 4 बड़े चम्मच
काली मिर्च पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच
हरा धनिया कटा- जरूरत अनुसार
नमक- स्वाद अनुसार

PunjabKesari

विधि

. एक बाउल में आलू, काली मिर्च, नमक और हरा धनिया पत्ती मिलाएं।
. अब इसमें चीज डालें और ऊपर से छना हुआ मैदा या बेसन डालकर मैश करें।
. इसके बाद मिश्रण से गोल-गोल बॉल्स तैयार करें।
. पैन में तेल गर्म करके मीडियम आंच पर 4-5 करके बॉल्स सुनहरा होने तक फ्राई करें।
. इसी तरह सारे बॉल्स फ्राई कर लें।
. तैयार चीज बॉल्स को प्लेट में निकालकर टोमेटो सॉस या हरी चटनी के साथ सर्व करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Related News

static