बातें काम की: पुरानी बेडशीट से बनाएं Wall Hanging और मोजे से Pen Holder
punjabkesari.in Friday, May 28, 2021 - 03:57 PM (IST)
घर में ऐसी कई पुरानी चीजें होती हैं, जिन्हें हम अक्सर बेकार समझकर फेंक देते हैं जैसे बेडशीट, मोजे या टीशर्ट आदि। मगर, आप इनसे थोड़ी-सी क्रिएटिविटी दिखाकर घर की सजावट कर सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि किस तरह पुरानी चीजों को रियूज करके आप घर को डैकोरेट कर सकते हैं।
पुरानी बेडशीट का इस्तेमाल करके आप घर के लिए सुदंर वरंग-बिरंगे वॉल हैंगिंग तैयार कर सकती हैं।
घर में कोई पुरानी दराज बेकार पड़ी हुई तो उससे फूलदान बनाकर टेबल या कार्नर डैकोरेशन के लिए यूज करें।
मोजे पुराने हो गए हैं तो उन्हें फेंकने की बजाए बच्चों के लिए सुंदर पेन होल्डर बनाएं।
कांच के जार को बेकार ना समझें बल्कि लाइट्स या कैंडल्स डालकर टेबल सेंटर या हैंगिग पॉट की तरह यूज करें।
प्लेट्स या कटौरियां खराब हो गई हैं तो इन्हें वॉल डैकोरेशन के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।
प्लांट्स के लिए भी आप बेकार पड़े बैग्स या जूतों से क्रिएटिविटी दिखा सकते हैं।
पुराने चम्मचों को भी आप की-होल्डर बनाने के लिए यूज कर सकते हैं।