ट्रेंड में Watercolor टैटू, देखिए कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स
punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2019 - 04:38 PM (IST)

टैटू तो हर कोई बनवाना चाहता है,कई लोग बनवा कर रिमूव भी करवाना चाहते है पर कई लोग ऐसे भी है जो टैटू को बनाना एक कला समझते है और इसे बनाने के लिए वो अलग अलग तरीके खोज निकालते है। ऐसा ही एक नया तरीका सामने आया है और लोगो ने इस तरीके को काफी सराहा भी है। जी हां ,यह तरीका है 'वाटरकलर टैटू' ,यह टैटू शुरुआत के तीन साल तक यूही रहती है फिर धीरे धीरे फेड हो जाती है।
इस स्टाइल ने हर सोशल नेटवर्किंग साइट पर तहलका मचाया हुआ है। चलिए आपको भी वाटरकलर टैटू के बेस्ट 10 तस्वीरें दिखाते है।