Summers में अपनी त्वचा को दीजिए Watermelon की गुडनेस, नेचुरल निखार के लिए ऐसे करें फेशियल
punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2023 - 11:36 AM (IST)
गर्मियों में जूसी तरबूज खाने से पूरे शरीर को राहत मिलती है, लेकिन ये सिर्फ खाने के ही नहीं स्किन को हेल्दी बनाने के भी काम आता है। तरबूज का कूलिंग और हाइड्रेटिंग गुण चेहरे के लिए अच्छा माना जाता है। इसे लगाने से चेहरे का खोया हुआ निखार वापस आ जाता है। यहां वाटरमेलन फेशियल करने के तरीके स्टेप बाय स्टेप बताए गए हैं, जो आप घर पर बहुत आसानी से कर सकती हैं...
घर पर वाटरमेलन फेशियल करने का स्टेप
फर्स्ट स्टेप
सबसे पहला अपने चेहरे की क्लीनिंग करें। इसके लिए आप तरबूज का रस और नारियल तेल मिलाकर कॉटन की मदद से चेहरा साफ करें।
सेकंड स्टेप
इसके बाद स्क्रबिंग करें। तरबूज का रस 2 चम्मच लीजिए और उसमें एक चम्मच चावल का आटा मिलाकर फेस की स्क्रबिंग कर लीजिए।
थर्ड स्टेप
अब आते हैं तीसरे स्टेप पर। तरबूज का रस 1 चम्मच लेकर उसमें 1 चम्मच शहद और आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लीजिए और हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें।
फोर्थ स्टेप
अब बारी आती है फेसपैक या मास्क की। इसके लिए इसके लिए 1 चम्मच तरबूज का रस, 2 चम्मच बेसन और 1 चम्मच दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाइए। अब इसको चेहरे व गर्दन तक लगाइए। फिर 20-25 मिनट तक सूखने दें और फिर चेहरा साफ पानी से धो लें। अब आप महसूस करेंगी की आपका फेस शाइन कर रहा है।