दिल छू लेगी Amdavad Ni Gufa की खूबसूरती, छुट्टियों में एक बार जरुर करें Explore
punjabkesari.in Sunday, Dec 17, 2023 - 06:13 PM (IST)
घूमने फिरने के शौकीन लोग आए दिन अक्सर ऐसी जगहों की तराश में रहते हैं जहां जाकर उन्हें कुछ अलग चीज देखने को मिले। ऐसे में यदि आप भी किसी ऐसी ही जगह की तराश में हैं तो आप अहमदाबाद में स्थित अमदावाद नी गुफा की सैर कर सकते हैं। इस गुफा के अंदर की गई यूनिक नक्काशी आपका दिल जीत लेगी। इस गुफा में दिखाई गई अद्वितीय भूमिगत आर्ट गैलरी आपको पुराने आर्ट की याद दिलवा देगी। इस गैलरी को आर्किटेक्ट बालकृष्ण दोशी ने डिजाइन किया है। वहीं इसके अंदर भारत के सबसे फेमस एमएफ हुसैन के चित्र भी बने हुए हैं। तो चलिए आपको दिखाते हैं इस आर्ट गैलरी की एक झलक.....
जमीन के स्तर से ऊपर गुबंदों की एक श्रृंखला जमीन के नीचे एक गुफा जैसी सरंचना आपको एक अलग ही अहसास देगी।
इस गैलरी में लगे खंभे भी बहुत ही अलग हैं जो पूरी गैलरी को एक अलग ही लुक देते हैं।
इस गैलरी में लगे खंभे स्टोनहेंज मोनोलिथ कला से प्रेरित हैं।
प्राचीन हिंदू पौराणिक कथाओं की मानें तो जैन मंदिर वास्तुकला, अजंता और एलो की बौद्ध गुफाओं की कुछ डिजाइन भी इन गुफाओं में शामिल हैं। ऐसे में यदि आप भी कला में रुचि रखते हैं तो इस आर्ट गैलरी को एक बार जरुर एक्सपलोर करें।
हुसैन के बने चित्र आप गैलरी में देख सकते हैं और यह चित्र पुरापाषण कला से प्रेरित हैं जिसमें आदिवासी लेइटमोटिफ को दर्शाया गया है।
आर्ट गैलरी के रुप में बनाई गई अमदावाद नी गुफा में कंप्यूटर एडेड डिजाइन भी शामिल किए गए हैं।
गुफा का रुप और स्थान प्रकाश और यादों का रहस्य कलाकार और वास्तुकला की एक अलग ही झलक दिखाता है।
ऐसे में यदि आप भी घूमने का प्लान कर रहे हैं तो इस जगह को एक्सपलोर करना ना भूलें।