माथे पर तिलक, मुंह में जाप....  महाकाल की शरण में पहुंचे विराट कोहली, डूबे बाबा की भक्ति में

punjabkesari.in Saturday, Jan 17, 2026 - 10:31 AM (IST)

नारी डेस्क: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने स्पिनर कुलदीप यादव के साथ शनिवार को उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। यह जोड़ी 18 जनवरी को होलकर क्रिकेट स्टेडियम में सीरीज के निर्णायक मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के तीसरे वनडे में खेलेगी, जब मेहमान टीम ने राजकोट में तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में मेन इन ब्लू को अजेय बढ़त हासिल करने का मौका नहीं दिया


उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद, ANI से बात करते हुए कुलदीप यादव ने कहा- "यह बहुत अच्छा अनुभव था। मुझे यहां पहली बार दर्शन किए हुए 9 साल हो गए हैं। इससे बहुत खुशी और आनंद मिलता है। भगवान की कृपा से सब कुछ अच्छा है, और अगर उनकी कृपा बनी रही, तो हम वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।"  वहीं विराट भी इस दौरान बाबा की भक्ति में डूबे नजर आए। वह तिलक लगाकर नंदी हॉल में जाप करते नजर आए।

 

 

कोहली ने इस हफ्ते की शुरुआत में ICC वनडे रैंकिंग में नंबर 1 स्थान हासिल किया, उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की जगह ली। नंबर एक वनडे बल्लेबाजी स्थान हासिल करने के बाद कोहली का पहला मैच सिर्फ 29 गेंदों में 23 रन ही बना सका, लेकिन वह वनडे इतिहास में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 35 वनडे और पारियों में उन्होंने 55.4 की औसत से 1,773 रन बनाए हैं, जिसमें छह शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं और उनका बेस्ट स्कोर 154 है। उनके पीछे सचिन हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static