फेमस Filmmaker पर लगा ठगी का आरोप, डॉक्टर का दावा- 200 करोड़ का लालच देकर ऐंठे 30 करोड़

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 01:15 PM (IST)

नारी डेस्क : फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट विवादों में घिर गए हैं। उदयपुर में उनके खिलाफ फिल्म प्रोजेक्ट से जुड़े कथित धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता डॉ. अजय मुर्डिया ने आरोप लगाया है कि चार फिल्मों के निर्माण का अनुबंध होने के बावजूद प्रोडक्शन हाउस ने काम पूरा नहीं किया और करोड़ों रुपए ले लिए।

शिकायतकर्ता के आरोप

डॉ. मुर्डिया का कहना है कि उन्होंने अपनी दिवंगत पत्नी की स्मृति में विक्रम भट्ट की कंपनी के साथ फिल्म बनाने का समझौता किया। समझौते के तहत उन्हें चार फिल्मों का निर्माण करना था और निश्चित राशि का भुगतान किया गया। लेकिन, शिकायतकर्ता के अनुसार दो फिल्में बनीं, लेकिन उनका श्रेय सही तरीके से नहीं दिया गया, सबसे बड़े बजट वाली फिल्म का निर्माण कभी शुरू नहीं हुआ। कथित तौर पर 44 करोड़ रुपए का भुगतान हड़प कर लगभग 30 करोड़ रुपये ऐंठ लिए गए। पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने पुष्टि की कि मामला भूपालपुरा पुलिस स्टेशन, उदयपुर में दर्ज है और जांच जारी है।

PunjabKesari

विक्रम भट्ट का बयान

विक्रम भट्ट ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उन्हें फर्जी आरोपों के तहत फंसाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनके पास इस संबंध में कोई नोटिस या पत्र नहीं आया। भट्ट ने कहा कि ₹200 करोड़ के लालच में ₹30 करोड़ के घोटाले का दावा बिना आधार का है। उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतकर्ताओं ने उनके कर्मचारियों को भुगतान नहीं किया और उनके पास इसके प्रमाण ईमेल और अनुबंधों में मौजूद हैं।

यें भी पढ़ें : स्पिरिट-कल्कि 2898एडी से बाहर होने के बाद Deepika Padukone ने किया रिएक्शन, बोलीं- अब बड़े बजट की फिल्में...

मामला कैसे शुरू हुआ

डॉक्टर ने अपनी पत्नी इंदिरा मुर्डिया की पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसके बाद उन्हें विक्रम भट्ट से मिलने का अवसर मिला। विक्रम ने बायोपिक और ऐतिहासिक फिल्म ‘महाराणा-रण’ बनाने का प्रस्ताव दिया। 4 फिल्मों के लिए 47 करोड़ का नया समझौता हुआ। आरोप है कि विक्रम भट्ट, श्वेताम्भरी भट्ट और अन्य ने फर्जी बिल और ओवर वैल्यूड वाउचर्स बनाकर लगभग 30 करोड़ रुपए ऐंठ लिए।

PunjabKesari

दर्ज मामला और कानूनी धाराएं

इस मामले में आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धाराओं 318(4), 316(2), 336(3), 340(2), और 61(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। धोखाधड़ी सहित अन्य संगीन अपराधों में 7 साल तक की सजा और जुर्माना का प्रावधान है। डॉक्टर ने मांग की है कि फिल्म निर्माण से जुड़ी सभी संपत्तियां इंदिरा एंटरटेनमेंट को लौटाई जाएं।

यें भी पढ़ें : भारत के इस गांव में प्रेग्नेंट होने आती है यूरोप की महिलाएं, जानें इस अजीब चाहत की वजह!

विक्रम भट्ट का करियर

विक्रम भट्ट बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता और निर्देशक हैं। उन्होंने 1998 में फिल्म ‘मदहोश’ से निर्देशन की शुरुआत की। वह ‘गुलाम’, ‘राज’, और ‘1920’ जैसी फिल्मों के लिए प्रसिद्ध हैं। उनकी हालिया फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ भी इसी विवादित प्रोजेक्ट से जुड़ी रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Monika

Related News

static