रो-रो कर विकास ने सुनाया दिल का हाल, बोले- मैंने जिससे सबसे ज्यादा प्यार किया...

punjabkesari.in Thursday, Dec 31, 2020 - 04:21 PM (IST)

बिग बॉस 14 में रोज कोई न कोई नया खुलासा हो रहा है। कभी राखी अपनी लाइफ से जुड़ी बातें शेयर कर रही है तो कभी विकास गुप्ता। हाल ही में विकास ने रिलेशनशिप को लेकर भी कईं राज खोले थे जिसके बाद से लोग जानना चाहते हैं कि असल में विकास के साथ क्या हुआ। शो में विकास का हर एक इमोशन नजर आ रहा है लेकिन फैंस यह भी जानते हैं कि वह काफी इमोशनल पर्सन भी हैं। अब एक बार फिर विकास ने अपनी लाइफ की कुछ बातें शेयर की हैं। 

अर्शी खान से शेयर की दिल की बातें 

PunjabKesari

विकास गुप्ता ने अपने दिल की बात अर्शी खान से शेयर की और रो-रो कर अपने दिल का हाल बताया। इस पर अर्शी उनसे पूछती हैं कि क्या हुआ तो विकास कहते हैं  मैं मां को बहुत मिस कर रहा हूं। सोनाली जी एक कहानी सुना रही थी तो मुझे मां की बहुत याद आई। 

मेरी मां भी छीन ली : विकास 

इसके बाद विकास अर्शी से बात करते हुए कहते हैं  ,' मैंने अपने छोटे भाई को बहुत प्यार किया। वो भी जरुरत से ज्यादा किया। ये सब जो मेरी लाइफ में हो रहा है न जितना खराब, वहां से हो रहा है, मुझे मालूम है। मेरी मां भी छीन ली। मैंने लाइफ में सबसे ज्यादा प्यार उनसे ही किया है। अगर अब मैं चाहूं भी तो वो वापस नहीं आती।'

मेरे पिता 30 साल से साथ नहीं : विकास

PunjabKesari

आगे विकास गुप्ता अपने पिता के बारे में बात करते हुए कहते हैं ,' मेरे पापा 30 साल से मेरे साथ नहीं थे। इस सब के बाद वो आए सिर्फ ये देखने के लिए कि मैं जिंदा हूं या नहीं क्योंकि सब ने मेरे साथ इतना कुछ किया।'

इसके आगे अर्शी विकास से कहती है ,' तुम्हारी फैमिली को मैं इतना तो नहीं जानती हूं लेकिन जितनी बार भी उन्होंने मुझे कॉल किया हर बार एक ही बात कही कि बिग बॉस 11 के बाद विकास गुप्ता बदल गए। तुम्हें याद हो तो मैंने तुम्हारी की कुछ वॉइस रिकॉर्डिंग भेजी थी।'

बर्थडे पर विकास को नहीं बुलाया 

PunjabKesari

अर्शी की इस बात पर विकास कहते हैं तुमने मुझे सच बताया। मेरे भाई ने बर्थडे सेलिब्रेट किया, मेरी मां देहरादून से बर्थडे सेलिब्रेट करने आईं थी लेकिन इन्होंने मुझे नहीं बुलाया। हर जगह खबरें आईं कि विकास के भाई ने उसे बर्थडे पर नहीं बुलाया, क्या दिक्कत है। मम्मी आई और मुझसे मिली भी नहीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Janvi Bithal

Related News

static